केरल में ओमीक्रोन के कुल मामले बढ़कर 528 हुए

केरल में ओमीक्रोन के कुल मामले बढ़कर 528 हुए

  •  
  • Publish Date - January 15, 2022 / 06:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

omicron cases in Kerala : तिरूवनंतपुरम, 15 जनवरी (भाषा) केरल में शनिवार को ओमीक्रोन के 48 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में कोरोना वायरस के इस नये स्वरूप से संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 528 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी।

स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि 48 नये मामलों में से 33 कम जोखिम वाले देशों से जबकि दो उच्च जोखिम वाले देशों से आये हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आने से नौ व्यक्ति संक्रमित हुये जबकि चार लोग दूसरे राज्यों से आये हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि नये संक्रमितों में सर्वाधिक 12 मामले कोझीकोड़ जिले से सामने आये हैं। इसमें यह भी कहा गया है कि तीन संक्रमित तमिलनाडु के रहने वाले हैं।

बयान में कहा गया है कि 528 मामलों में से 365 कम जोखिम वाले देशों से जबकि 92 उच्च जोखिम वाले देशों से आये हैं।

भाषा रंजन अमित

अमित