सीवर का पानी सड़क पर आ जाने के कारण कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन के पास यातायात प्रभावित

सीवर का पानी सड़क पर आ जाने के कारण कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन के पास यातायात प्रभावित

  •  
  • Publish Date - June 21, 2025 / 09:03 PM IST,
    Updated On - June 21, 2025 / 09:03 PM IST

नयी दिल्ली, 21 जून (भाषा) कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन के पास सीवर का पानी सड़क पर आ जाने के कारण शनिवार को अणुव्रत मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ। दिल्ली यातायात पुलिस ने एक परामर्श में यह जानकारी दी ।

महरौली से गुरुग्राम की ओर जाने वाले मार्ग पर यह व्यवधान उत्पन्न हुआ, जहां वाहनों को जलमग्न सड़कों से गुजरते देखा गया, जिससे क्षेत्र में जाम की स्थिति पैदा हो गई।

परामर्श में कहा गया है, ‘‘कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन के पास सीवर का पानी सड़क पर आ जाने के कारण महरौली से गुरुग्राम की ओर जाने वाले अणुव्रत मार्ग पर यातायात प्रभावित है। कृपया अपनी यात्रा की योजना उसी अनुसार बनाएं।’’

भाषा

राजकुमार दिलीप

दिलीप