नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी निर्माण कार्य के चलते नजफगढ़ के फिरनी मार्ग पर बहादुरगढ़ से नांगलोई की ओर करीब 15 दिनों तक यातायात बाधित रहेगा। दिल्ली यातायात पुलिस ने यह जानकारी दी।
दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्विटर पर इस विशिष्ट सड़क पर भीड़भाड़ की संभावना को लेकर परामर्श जारी किया और यात्रियों को उसी अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी।
उसने कहा,‘‘पीडब्ल्यूडी द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्य के कारण बहादुरगढ़ से नागलोई की ओर के मार्ग पर नजफगढ़ में फिरनी मार्ग पर अगले करीब 10-15 दिनों तक सुबह और शाम यातायात प्रभावित रहेगा। यात्रियों को उसी अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी जाती है।’’
भाषा राजकुमार पवनेश
पवनेश