तृणमूल कांग्रेस का राजभवन के समक्ष अनिश्चितकालीन प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी

तृणमूल कांग्रेस का राजभवन के समक्ष अनिश्चितकालीन प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी

  •  
  • Publish Date - October 8, 2023 / 03:35 PM IST,
    Updated On - October 8, 2023 / 03:35 PM IST

कोलकाता, आठ अक्टूबर (भाषा) तृणमूल कांग्रेस महासचिव अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं का राजभवन के समक्ष प्रदर्शन रविवार को लगातार चौथे दिन भी जारी रहा।

तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जोर देकर कहा कि उनका प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जबतक राज्यपाल सी.वी.आनंद बोस प्रदर्शन स्थल पर आकर उनसे नहीं मिलते हैं।

तृणमूल कांग्रेस के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को दार्जीलिंग में राज्यपाल से मुलाकात की थी और उनसे मनरेगा योजना के तहत राज्य की बकाया राशि के भुगतान का मुद्दा केंद्र के समक्ष उठाने का आह्वान किया।

उन्होंने राज्यपाल से राजभवन के समक्ष प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों से भी मुलाकात करने का अनुरोध किया।

बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, ‘‘हमारे धरना का तीसरा दिन दो नैतिक जीत के साथ संपन्न हुआ। जमीनदार दिल्ली का एकांतवास छोड़कर कोलकाता आने को मजबूर हुए हैं, राज्यपाल अंतत: हमारे प्रतिनिधिमंडल से यथाशीघ्र मिलने के लिये सहमत हो गए हैं। मुझे भरोसा है कि बंगाल अपने लोगों की लड़ाई में जीत दर्ज करेगा।’’

मनरेगा योजना के तहत राज्य की लंबित राशि के मुद्दे पर पश्चिम बंगाल का सियासी पारा शनिवार को चढ़ गया।

पिछले दिन कोलकाता के दौरे पर आईं केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मनरेगा के बकाए को लेकर नयी दिल्ली में केंद्रीय मंत्री के साथ तृणमूल कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल की निर्धारित बैठक को लेकर एक-दूसरे के बारे में झूठ बोलने का आरोप लगाया है।

केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ज्योति ने जोर देकर कहा कि केंद्र सरकार ने गत नौ साल में नियमित तौर पर मनरेगा योजना के तहत पश्चिम बंगाल को राशि आवंटित की है। उन्होंने साथ ही आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल के कई जिलों में इस राशि के खर्च में अनियिमतता सामने आई है।

तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल से दिल्ली में मुलाकात नहीं करने के आरोपों का खंडन करते हुए ज्योति ने कहा कि पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी राजनीति कर रही है जबकि वह चर्चा को तैयार हैं।

केंद्रीय मंत्री की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि वह दिल्ली में बैठक को लेकर झूठ फैला रही हैं और जोर देकर कहा कि पार्टी उनसे राजभवन में मुलाकात करने को तैयार है।

भाषा धीरज रंजन

रंजन