इस बड़े नेता ने दिया पार्टी से इस्तीफा, प्रशांत किशोर के साथ जदयू से किए गए थे निष्कासित

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता पवन के. वर्मा ने शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष ममता बनर्जी को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

  •  
  • Publish Date - August 12, 2022 / 03:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

Trinamool Congress leader Pawan K Verma resigns : नयी दिल्ली, 12 अगस्त ।  तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता पवन के. वर्मा ने शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष ममता बनर्जी को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

नीतीश कुमार के महागठबंधन में लौटने और बिहार में एक नई सरकार बनाने के कुछ दिन बाद वर्मा ने इस्तीफा दिया है। उल्लेखनीय है कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ जनता दल (यूनाइटेड) का गठबंधन टूट गया है।

read more: कांग्रेस के तीन बड़े ऐलान, किसानों का 3 लाख तक कर्ज होगा माफ, बेटियों की पढ़ाई मुफ्त, लागू होगी गौधन न्याय योजना

Trinamool Congress leader Pawan K Verma resigns : वर्मा ने ट्वीट किया, ‘‘कृपया पार्टी से मेरा इस्तीफा स्वीकार करें। मुझे दिए गए स्नेह के लिए मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं आपके साथ हमेशा संपर्क में बने रहने की आशा करता हूं। आप सभी को शुभकामनाएं।’’

read more: देश में फिर लगेगा लॉकडाउन ? दो राज्यों में कोरोना की सुपर रफ्तार, 7 राज्यों में आए चिंताजनक मामले

जद (यू) के पूर्व सांसद वर्मा पिछले साल तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये थे। उन्होंने कहा था कि विपक्ष को मजबूत करने के लिए काम करना समय की जरूरत है।

वर्मा और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को 2020 में जद (यू) से उस वक्त निष्कासित कर दिया गया था, जब उन्होंने विवादास्पद संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का खुलकर विरोध किया था।