Delhi CM surrounded by allegations : नई दिल्ली – दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सियासी घमासान मचा हुआ है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर जब से छोपमार कार्रवाई हुई है। तब से केजरीवाल पर आरोपों की बौछार लगातार जारी है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बीच ट्विटर की लडाई जारी है। जो अब रूकने का नाम नहीं ले रही है। सीएम सरमा ने एक बार फिर सीएम केजरीवाल पर हमला बोल दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘आज आप असम आने की इच्छा जता रहे हैं अरविंद केजरीवाल जी। मुझे दुख और अफसोस है कि आपकी ऐसी इच्छा तब नहीं जागती है, जब हमारे असम के लोग बाढ़ जैसी भीषण प्राकृतिक आपदा का सामना कर रहे होते हैं! और हां, आपके डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जी को तो असम से आमंत्रण भेजा ही जा चुका है।’>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Dear @ArvindKejriwal Ji – As usual you commented on something without any homework!
Since my days as Edu Minister, till now, please note, Assam Govt has established/ taken over 8610 NEW SCHOOLS; break-up below.
How many new schools Delhi Government has started in last 7 yrs? https://t.co/PTV7bO4GKL
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) August 25, 2022
Delhi CM surrounded by allegations : हिमंत विश्व शर्मा ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि, ‘आप दिल्ली को लंदन और पेरिस जैसा बनाने का वादा करके साथ सत्ता में आए थे, याद है न केजरीवाल जी? कुछ नहीं कर पाए तो दिल्ली की तुलना असम और नॉर्थईस्ट के छोटे शहरों से करने लगे! यकीन मानिए, दिल्ली जैसा शहर व संसाधन यदि भाजपा को मिले, तो पार्टी उसे दुनिया का सबसे समृद्ध शहर बनाएगी।’ बता दें कि ट्विटर पर दोनों नेताओं के बीच बहस बुधवार को उस समय शुरू हुई थी, जब केजरीवाल ने ट्वीट किया कि स्कूल बंद करना कोई समाधान नहीं है और देश में और स्कूल खोलने की आवश्यकता है। दरअसल, केजरीवाल ने असम में कुछ स्कूलों को बंद किए जाने का दावा करने वाली एक खबर शेयर की थी।
read more : शर्मनाक! सरकारी अस्पताल में नवजात शिशु को चूहों ने कुतरा! मौत होने के बाद मचा हड़कंप
Delhi CM surrounded by allegations : दोनों मुख्यमंत्री की आपसी ट्विटर जंग पर एक के बाद एक आरोपों की झडी लग रही है। वहीं इन आरोपों को जबाव मुख्यमंत्री केजरीवाल के द्वारा नहीं दिए जा रहे है। सीएम सरमा ने केजरीवाल को आंकड़ों सहित जवाब देते हुए कहा था कि, ‘प्रिय अरविंद केजरीवाल जी, हमेशा की तरह आपने बिना किसी गृहकार्य के कुछ टिप्पणी की! शिक्षा मंत्री के रूप में मेरे दिनों से, अब तक, कृपया ध्यान दें, असम सरकार ने 8610 नए स्कूलों की स्थापना/अधिग्रहण किया है। दिल्ली सरकार ने पिछले 7 वर्षों में कितने नए स्कूल शुरू किए हैं?’ सीएम सरमा ने दिल्ली CM को आंकड़े देते हुए ट्वीट किया था कि, ‘2013 से असम सरकार द्वारा हाथ में लिए गए या प्रांतीयकरण किए गए प्राइवेट स्कूलों की संख्या: प्राथमिक 6802; माध्यमिक 1589, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय:81, नेताजी सुभाष चंद्र बोस अवषिक विद्यालय:3, आदर्श विद्यालय:38, टी गार्डन मॉडल स्कूल:97’। इसके साथ ही असम सीएम ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा था कि, मैं दिल्ली के आंकड़े जानने को उत्सुक हूँ। हालांकि, केजरीवाल इसके जवाब में कोई आंकड़े तो दे नहीं पाए, लेकिन उन्होंने सियासी बयानबाज़ी जारी रखी।