ट्विटर गतिरोध : भारत में रहने व काम करने वालों को नियमों का पालन करना होगा:वैष्णव

ट्विटर गतिरोध : भारत में रहने व काम करने वालों को नियमों का पालन करना होगा:वैष्णव

  •  
  • Publish Date - July 8, 2021 / 11:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नये सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) नियमों को लेकर केंद्र सरकार के साथ ट्विटर के गतिरोध पर बृहस्पतिवार को कहा कि भारत में रहने और काम करने वालों को देश के नियमों का अनुपालन करना होगा।

भारतीय जनता पार्टी के महासचिव (संगठन) बी एल संतोष के साथ यहां पार्टी कार्यालय में बैठक के बाद वैष्णव ने संवाददाताओं से बातचीत में यह बात कही।

आईटी नियमों का माइक्रोब्लॉगिंग मंच ट्विटर द्वारा अनुपालन नहीं करने के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जो कोई भारत में रहता है और काम करता है, उसे देश के नियमों का अनुपालन करना होगा।

ओडिशा से सांसद वैष्णव ने बुधवार को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। उन्हें सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ-साथ रेलवे का भी प्रभार दिया गया है। सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय में उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद की जगह ली है। वैष्णव ने कहा कि यह जिम्मेदारी देने के लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य जोर कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति के जीवन को बेहतर बनाने पर होगा।

गौरतलब है कि अमेरिकी कंपनी ट्विटर भारत में नये आईटी नियमों का अनुपालन करने में कथित तौर पर नाकाम रहने को लेकर मुश्किल में पड़ गयी है। नये आईटी नियम 50 लाख से अधिक उपयोगकर्ता (यूजर) वाले सोशल मीडिया मंचों द्वारा अन्य जरूरतों के साथ-साथ तीन मुख्य अधिकारियों — मुख्य अनुपालन अधिकारी , नोडल अधिकारी और शिकायत निवारण अधिकारी नियुक्त करने का प्रावधान करता है। ये तीनों अधिकारी भारत में रहने चाहिए।

नये आईटी नियम 26 मई को प्रभावी हुए थे, लेकिन ट्विटर द्वारा सोशल मीडिया दिशानिर्देशों का अनुपालन करना अभी बाकी है, जबकि सरकार ने इस बारे में बार-बार उसे स्मरण दिलाया है। वैष्णव ने कुछ महीने पहले राज्य सभा में , ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड (विश्वविद्यालय) छात्र संघ की अध्यक्ष एवं कर्नाटक की रहने वाली रश्मि सामंत के पद (छात्र संघ अध्यक्ष) से इस्तीफे को नस्लवाद का गंभीर मामला बताते हुए साइबर धौंस का मुद्दा उठाया था।

सामंत को इस साल की शुरूआत में अपने कुछ सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर उपजे विवाद के बीच इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा था।

भाषा

सुभाष नरेश

नरेश