दिल्ली में मारपीट और पॉक्सो के मामलों में वांछित दो फरार भाइयों को गिरफ्तार किया गया: पुलिस
दिल्ली में मारपीट और पॉक्सो के मामलों में वांछित दो फरार भाइयों को गिरफ्तार किया गया: पुलिस
नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने शिव विहार से फरार दो भाइयों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें मारपीट और आपराधिक धमकी के मामले में भगोड़ा घोषित किया गया था। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान मोनू तोमर (35) और उसके छोटे भाई सोहन (30) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि शारीरिक हमले, अवैध रूप से बंधक बनाने और आपराधिक धमकी से संबंधित धाराओं के तहत करावल नगर पुलिस थाने में दर्ज एक मामले में दोनों वांछित थे। सोलह जनवरी को एक अदालत ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया था।
पुलिस के अनुसार, 17 जनवरी को शिव विहार इलाके में दोनों भाइयों की मौजूदगी के बारे में विशिष्ट सूचना मिली थी। पुलिस ने बताया कि एक टीम ने जाल बिछाकर छापेमारी की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
मोनू पर पहले भी आपराधिक धमकी, मारपीट, हथियार का इस्तेमाल और महिलाओं के खिलाफ अपराध सहित कई मामले दर्ज किए जा चुके हैं।
पुलिस ने बताया कि सोहन भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है, जिनमें पीछा करना, मारपीट, आपराधिक धमकी और करावल नगर तथा हजरत निजामुद्दीन पुलिस थानों में पॉक्सो अधिनियम के तहत दर्ज मामले शामिल हैं।
भाषा तान्या सुरेश
सुरेश

Facebook


