नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में दो विदेशी नागरिकों को 10 लाख रुपये मूल्य के कोकीन और एमडीएमए समेत मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान बर्नाडिन (39) और एजेकाइल (33) के रूप में हुई है, जो क्रमश: आइवरी कोस्ट और नाइजीरिया के निवासी हैं। वे बिना वैध दस्तावेजों के भारत में रह रहे थे और अपनी आजीविका चलाने के लिए मादक पदार्थों की तस्करी में लग गए थे। पुलिस ने बताया कि उनकी पहले किसी आपराधिक मामले में संलिप्तता नहीं पाई गई है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बृहस्पतिवार को गुप्त सूचना के आधार पर गोविंदपुरी में एक परिसर पर छापा मारा, जहां आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि कुल 36.64 ग्राम कोकीन व 61.16 ग्राम एमडीएमए के साथ आठ मोबाइल फोन, एक वजन तौलने की मशीन, पाउच, अन्य पैकिंग सामग्री और 10,600 रुपये नकद बरामद किए गए। इन मादक पदार्थ की कीमत 10 लाख रुपये है।
गोविंदपुरी थाने में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम की धारा 21 और विदेशी अधिनियम की धारा 14 के तहत मामला दर्ज किया गया।
भाषा नोमान दिलीप
दिलीप