रच रहे थे भारत के इस बड़े शहर में धमाके की साजिश, पुलिस को लग गई भनक, दो लोग पहुंचे सलाखों के पीछे

हैदराबाद में धमाका करने की योजना बनाने के संदेह में दो लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - May 18, 2025 / 10:24 PM IST,
    Updated On - May 19, 2025 / 12:04 AM IST

MP Crime News/Image Credit: IBC24 File

विजयनगरम: आंध्र प्रदेश पुलिस और तेलंगाना पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के तहत हैदराबाद में धमाके की योजना बनाने के संदेह में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि विजयनगरम के सिराज उर रहमान (29) को एक गुप्त सूचना के आधार पर हिरासत में लिया गया था। पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान रहमान के परिसर से अमोनिया, सल्फर और एल्युमीनियम पाउडर सहित विस्फोटक जब्त किए गए।

Read More : MP cabinet meeting: पहली बार जमीन पर बैठकर होगी कैबिनेट की बैठक, राजवाड़ा में 20 मई को होल्कर स्टेट की तरह शाही बैठक की तैयारी

पुलिस ने बताया, ‘‘जांच के दौरान रहमान द्वारा किये गए खुलासे के आधार पर हैदराबाद से एक अन्य व्यक्ति सैयद समीर (28) को हिरासत में लिया गया।’’ पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी हिरासत में हैं और उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने जनता से सहयोग और सतर्कता बरतने का आग्रह किया।