MP Cabinet meeting Big decisions
इंदौर: MP cabinet meeting, मध्यप्रदेश की कैबिनेट बैठक इस बार एक ऐतिहासिक और पारंपरिक अंदाज़ में आयोजित होने जा रही है। 20 मई को इंदौर के राजवाड़ा महल में होने वाली इस बैठक में पहली बार मंत्रीगण जमीन पर बैठकर चर्चा करेंगे। यह बैठक होल्कर स्टेट की पुरानी शाही बैठक प्रणाली की तर्ज पर आयोजित की जा रही है।
बैठक की तैयारी में पहले पारंपरिक टेबल और कुर्सियों की व्यवस्था की गई थी, लेकिन बाद में इसे बदल दिया गया। अब बैठक के लिए एक विशेष शाही बैठक व्यवस्था तैयार की गई है, जिसमें गद्दे, मसनद और कालीन बिछाए गए हैं। यह व्यवस्था होल्कर कालीन संस्कृति और परंपरा को ध्यान में रखते हुए की गई है।
कैबिनेट की यह अनोखी बैठक न केवल प्रशासनिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण होगी, बल्कि सांस्कृतिक रूप से भी एक मिसाल पेश करेगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में प्रदेश के सभी मंत्री शामिल होंगे।
राजवाड़ा, जो कि होल्कर राजवंश की गौरवशाली धरोहर है, पहली बार राज्य की शीर्ष नीति निर्धारण प्रक्रिया का साक्षी बनेगा। बैठक के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ मेहमानों के स्वागत की पारंपरिक तैयारियाँ भी पूरी कर ली गई हैं।
यह पहली बार है जब किसी सरकारी बैठक को इस तरह ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, जिससे स्थानीय परंपराओं को सम्मान देने का संदेश भी दिया जा रहा है।