रंगदारी वसूली के लिए धमकी देने वाले दो भाई गिरफ्तार

रंगदारी वसूली के लिए धमकी देने वाले दो भाई गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 9, 2020 / 10:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

नोएडा, नौ अक्टूबर (भाषा) एक दुकानदार को रंगदारी वसूली के लिए धमकाने वाले दो भाइयों को थाना जेवर पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है।

थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार सिंह ने बताया कि कस्बा जेवर निवासी सिपकु सिंह ने अपनी कस्बे में स्थित दुकान किसी को बेची थी। जेवर के निवासी दो भाई नीरज व टिंकू उससे एक लाख रुपये की रंगदारी के लिए धमका रहे थे।

सिंह ने कहा कि पैसे नहीं देने पर दोनों भाई सिपकु को हत्या की धमकी दे रहे थे। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आज दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

भाषा सं. पवनेश

पवनेश