पूर्व भाजपा विधायक के 2 भाइयों को दिनदहाड़े गोली मारकर उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत
former BJP MLA'S Two brothers dead : बिहार से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां पूर्व विधायक के दो भाइयों की हत्या कर दी गई है।
पटना : former BJP MLA’S Two brothers dead : बिहार से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां पूर्व विधायक के दो भाइयों की हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक भाजपा के पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है इन दोनों में से एक भाई चार्टर्ड अकाउंटेंट और दूसरा भाई एक वेब पोर्टल के पत्रकार के तौर पर काम कर रहा था। घटना के बाद इलाके में तनाव है।
यह भी पढ़े : और महंगी हो सकती है रसोई गैस, अगर आज करेंगे बुक तो होगा ये फायदा
एसएसपी ने कहा – गैंग वार में हुई हत्या
former BJP MLA’S Two brothers dead : वहीं घटना को लेकर पटना के एसएसपी मानव जीत सिंह ने इसे गैंग वार में हुई हत्या करार दिया है। एसएसपी ने कहा कि दो गैंग के बीच आपसी वर्चस्व की लड़ाई में हत्या हुई है। यह एक पुरानी रंजिश का नतीजा है।

Facebook



