भुवनेश्वर, 27 जनवरी (भाषा) ओडिशा के कोरापुट जिले में एक मालगाड़ी की, सामान लदी हुई दो बोगियां पटरी से उतर गईं। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी के अनुसार, यह घटना सोमवार रात करीब 11:35 बजे हुई।
उन्होंने बताया कि घटना के दौरान मालगाड़ी जगदलपुर से विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) के लिए रवाना हो रही थी।
अधिकारी ने स्पष्ट किया कि इस घटना से यात्री ट्रेनों की आवाजाही पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। साथ ही, किसी के भी हताहत होने की सूचना नही है।
अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद पटरी की मरम्मत और बहाली का कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया।
भाषा प्रचेता मनीषा
मनीषा