मानसिक तनाव के चलते दो लोगों ने की आत्महत्या

मानसिक तनाव के चलते दो लोगों ने की आत्महत्या

  •  
  • Publish Date - May 24, 2021 / 08:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

नोएडा (उप्र), 24 मई (भाषा) गौतम बुद्ध नगर जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों ने मानसिक तनाव के कारण कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के निठारी गांव में रहने वाले जयदेव हलधर (26) ने रविवार को अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया।

उन्होंने बताया कि जयदेव को उसके परिजन नोएडा स्थित जिला अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सिकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सिंह ने बताया कि जांच के दौरान यह पता चला कि जयदेव काफी दिनों से मानसिक तनाव में था।

जयदेव के भाई ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से जयदेव की नौकरी चली गई थी और वह इसी कारण अवसाद में था।

अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उन्होंने बताया कि इस बीच, थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के छलेरा गांव में रहने वाले आलोक (26) ने मानसिक तनाव के चलते रविवार रात अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस बीच, थाना सेक्टर 29 क्षेत्र के सेक्टर आठ में रहने वाले 16 वर्षीय एक युवक ने जहर खाकर कथित रूप से आत्महत्या करने का प्रयास किया।

थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष चौहान ने बताया कि अल्ला रखा ने मानसिक तनाव के चलते जहर खा लिया।

उन्होंने बताया कि उसे गंभीर हालत में नोएडा स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं सिम्मी

सिम्मी