जम्मू में पीएसए के तहत गिरफ्तार किए गए दो अपराधियों को पुंछ जेल में स्थानांतरित किया गया

जम्मू में पीएसए के तहत गिरफ्तार किए गए दो अपराधियों को पुंछ जेल में स्थानांतरित किया गया

  •  
  • Publish Date - December 25, 2025 / 05:07 PM IST,
    Updated On - December 25, 2025 / 05:07 PM IST

जम्मू, 25 दिसंबर (भाषा) जम्मू के बाहरी इलाके में जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत दो वांछित अपराधियों को किया गया और उन्हें पुंछ जिले की एक जेल में स्थानांतरित कर दिया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

आरोपियों की पहचान आरएसपुरा निवासी परमजीत कुमार उर्फ ​​जंगी और अरनिया क्षेत्र के शुभम सैनी उर्फ ​​मुंडी के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, जम्मू के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा हिरासत के लिए जारी औपचारिक आदेशों के बाद परमजीत पर पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके बाद उसे पुंछ की जिला जेल में स्थानांतरित कर दिया गया।

हाल के महीनों में कई आपराधिक मामलों में शामिल शुभम सैनी पर भी पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे भी जिला जेल में स्थानांतरित कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि दोनों आरोपी बार-बार अदालतों से जमानत हासिल करने में कामयाब हो गए थे।

भाषा

राखी माधव

माधव