चंडीगढ़, 24 सितंबर (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मादक पदार्थ नियंत्रक ब्यूरो (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो … एनसीबी) के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान में अमृतसर में नशीली दवाओं के दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 365 ग्राम हेरोइन बरामद की। बीएसएफ के एक अधिकारी ने बुधवार को जानकारी दी।
अधिकारी के अनुसार, ये कथित तस्कर अमृतसर के चविंदा खुर्द गांव के निवासी हैं, जिन्हें मंगलवार रात खासा बाजार के पास गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपियों को आगे की जांच के लिए एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया है।
भाषा मनीषा रंजन
रंजन