Two Girls Married each other in Temple
Two Girls Married each other in Temple आपने प्यार के कई किस्से सुने ही होंगे और फिल्मों में देखें भी होंगे। लेकिन आज हम आपको प्यार के एक ऐसे किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। खास बात ये है कि प्यार की इस कहानी में कोई लड़का नहीं था। केवल लड़की ही थी। दोनों ने मंदिर में शादी भी कर ली। ये पूरा मामला बिहार के सुपौल और अररिया जिले का है। यहां की रहने वाली दो लड़कियों की दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने स्थानीय नगर के डुमरेजिन मंदिर में शादी रचा ली।
Two Girls Married each other in Temple जानकारी के अनुसार, सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज की अनीशा कुमारी 22 वर्ष उमेश सरदार की पुत्री है। अररिया जिले के जयनगर निवासी फेंकू सरदार की बेटी पायल कुमारी की उम्र 21 वर्ष है। दोनों पिछले दो-तीन वर्षों से एकसाथ आर्केस्ट्रा कंपनी में डांस प्रोग्राम का काम करती हैं। शादी के बाद अनीशा ने बताया कि वह बचपन से ही लड़कियों के साथ रही है और कभी भी किसी लड़के के साथ रहने की बात नहीं सोची थी।
Read More : नगर निगम में पार्षदों का हंगामा, महापौर ने नेता प्रतिपक्ष के बयानों पर किया पलटवार, जानें क्या कहा
बीते दिनों स्थानीय अनुमंडल कोर्ट परिसर में कागजात तैयार कराने के लिए पहुंची दोनों युवतियों ने मंदिर में शादी करने की जानकारी दी। शादी के दौरान दोनों लड़कियों ने दलील दी कि वह एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकतीं, इसलिए जिंदगी भर साथ रहने का वादा किया है। स्थानीय कोर्ट परिसर में कागजात तैयार कराने के बाद डुमरेजिन मंदिर में पहुंचकर शादी रचाई। दोनों युवतियों ने बताया कि हमारी जो दोस्ती थी, उसे हमने रिश्ते में बदल दिया और एक-साथ जीने और मरने की कसमें खाई हैं।
Read More : नर्सिंग परीक्षाओं पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, कल से शुरू होने वाले थे एग्जाम
दोनों युवतियां कोरानसराय में संचालित आर्केस्ट्रा ग्रुप में एकसाथ काम करती हैं। त्रिवेणीगंज सुपौल की अनीशा पति की भूमिका में है, जबकि जयनगर अररिया की पायल कुमारी पत्नी की भूमिका में है।