‘पति-पत्नी की तरह रहना है’.. सहेली से शादी करेगी युवती, कई महीनों से रह रही थी लिव इन में

'पति-पत्नी की तरह रहना है'.. सहेली से शादी करेगी युवती : Two girls will marry each other, living in live-in for several months

  •  
  • Publish Date - June 22, 2022 / 07:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

उदयपुरः Two girls will marry each other हमारे समाज में दो युवतियों के बीच ‘प्यार’ अभी भी स्वीकार्य नहीं है, मगर कभी-कभार ऐसी बातें सामने आ जाती हैं जिस कारण इस मुद्दे पर विमर्श करना आवश्यक हो जाता है. ऐसा ही एक मामला राजस्थान से सामने आया है। यहां 2 युवतियां एक-दूसरे से शादी करने पर अड़ी है। दोनों युवतियों के एक दर्जन से ज्यादा परिजन उन्हें बार-बार समझाते रहे। मगर वे टस से मस नहीं हुईं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more : 27 जून को होगा मेष राशि में मंगल का गोचर, इन 4 राशिवालों को होगा लाभ…देखें

Two girls will marry each other दरअसल, अजमेर शहर की रहने वाली दो युवतियां एक-दूसरे से शादी रचाने के लिए करीब ढाई महीने पहले घर से भाग गई थीं। घरवालों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने देखा कि दोनों बालिग हैं, इसलिए एक्टिव नहीं हुई। घरवाले ही ढूंढते-ढूंढते उदयपुर पहुंचे। दोनों युवतियों ने घरवालों के साथ जाने से इनकार कर दिया। मंगलवार को उदयपुर के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेशी हुई तो साफ कहा- हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं। पति-पत्नी की तरह रहना चाहते हैं। फिलहाल कोर्ट ने दोनों को नारी निकेतन भेज दिया है। बुधवार को फिर सुनवाई होगी।

Read more :  कटेगा सीधे 10000 रुपए का चालान, अगर आ गए इन दो वाहनों के सामने! जान लें नियम नहीं तो पड़ेगा भुगतना

3 साल पहले सामाजिक कार्यक्रमों में दोनों की मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों का एक-दूसरे के घर आना-जाना शुरू हो गया। करीब ढाई महीने पहले दोनों अपने घर से गायब हो गईं। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजन ढूंढते-ढूंढते उदयपुर पहुंचे। उन्हें दोनों के झाड़ोल में होने का पता चला। इसके बाद परिजनों ने झाड़ोल (उदयपुर) की एसीजीएम कोर्ट में जानकारी देकर गुमशुदा युवतियों के बारे में बताया। झाड़ोल कोर्ट के आदेश पर मंगलवार को पुलिस दोनों युवतियों को लेकर उदयपुर कोर्ट पहुंची।

Read more : Horoscope 22 June: केतु ने बदली अपनी दिशा, इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

सुनवाई के दौरान दोनों युवतियों ने कहा कि वे पिछले 3 सालों से अच्छी सहेलियां हैं। उन्हें किसी और से शादी नहीं करनी है। वे एक-दूसरे का जीवन साथी बनकर रहना चा​हती हैं। उन्होंने कहा कि समलैंगिक संबंधों को परिवार और समाज कभी स्वीकार नहीं कर सकता। ऐसे में मजबूर होकर उन्हें घर और शहर से दूर भागना पड़ा है।

Read more : UPSC की तैयारी कर रही युवती से रेप, शादी का झांसा देकर युवक ने बनाया हवस का शिकार, फेसबुक पर हुई थी दोनों की दोस्ती 

लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली बात करती रहीं

दोनों युवतियां लिव इन रिलेशनशिप में रहने को लेकर शपथ पत्र होने की बात भी कहती रहीं। कोर्ट में अजमेर से आए दोनों युवतियों के एक दर्जन से ज्यादा परिजन उन्हें बार-बार समझाते रहे। मगर वे टस से मस नहीं हुईं। झाड़ोल थाने के एएसआई इन्द्रसिंह और अन्य पुलिसकर्मी दोनों युवतियों को लेकर उदयपुर पहुंचे थे। एक युवती की उम्र 21 साल और एक की 20 साल है। एक अजमेर के कॉलेज में फर्स्ट ईयर और दूसरी स्कूल में 12वीं की छात्रा है।