इन हाईकोर्ट 9 नए जजों की हुई पदस्थापना, जानें कहा किसकी हुई नियुक्ति

इन हाईकोर्ट 9 नए जजों की हुई पदस्थापना, जानें कहा किसकी हुई नियुक्ति! Two High Court 9 new judges were posted

  •  
  • Publish Date - August 1, 2022 / 10:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

CM OSD Died

नयी दिल्ली: दो उच्च न्यायालयों में सोमवार को कुल नौ न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई। चार न्यायाधीशों और तीन अतिरिक्त न्यायाधीशों (न्यायिक अधिकारी के रूप में कार्यरत) को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में नियुक्त किया गया, जबकि दो अतिरिक्त न्यायाधीशों (दोनों अधिवक्ता) को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में नियुक्त किया गया।

Read More: हर-हर शंभू गाकर विवादों में घिरीं फरमानी नाज! अब सिंगर ने विरोधियों को दिया ये जवाब

कानून मंत्रालय की अलग-अलग अधिसूचनाओं के अनुसार वरिष्ठता क्रम में अदुसुमल्ली वेंकट रवींद्र बाबू, वी राधा कृष्ण कृपा सागर, श्यामसुंदर बंडारू और श्रीनिवास वुतुकुरु को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया।

Read More: इस वजह से आग का गोला बना न्यू लाईफ हॉस्पिटल, सीएम ने कमिश्नर को दिए जांच के निर्देश, कलेक्टर बोले- दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

इसी तरह, बोप्पना वराह लक्ष्मी नरसिम्हा चक्रवर्ती, तल्लाप्रगदा मल्लिकार्जुन राव और दुप्पला वेंकट रमण को वरिष्ठता के क्रम में आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में दो साल की अवधि के लिए नियुक्त किया गया।

Read More: हर-हर शंभू गाकर विवादों में घिरीं फरमानी नाज! अब सिंगर ने विरोधियों को दिया ये जवाब

सौरभ श्रीवास्तव और ओम प्रकाश शुक्ला को दो साल की अवधि के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया। स्थायी न्यायाधीशों के रूप में पदोन्नत किये जाने से पहले अतिरिक्त न्यायाधीशों को आमतौर पर दो साल की अवधि के लिए नियुक्त किया जाता है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें