उप्र : महराजगंज में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत

उप्र : महराजगंज में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - June 13, 2025 / 08:10 PM IST,
    Updated On - June 13, 2025 / 08:10 PM IST

महराजगंज, 13 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में शुक्रवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

जिले के पनियरा थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि ‘आमने-सामने की टक्कर में एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों में से दो की मौत हो गई।”

मृतकों की पहचान दिनेश (22) और रामस्वरूप (65) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल कुल तीन लोगों को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।’

एसएचओ ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

भाषा

सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत