केंद्रपाड़ा (ओडिशा), 26 जुलाई (भाषा) ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में शनिवार को एक बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह दुर्घटना पट्टामुंडई देहात थाना क्षेत्र के मदनपुर चौक पर हुई।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान नागदा गांव के निवासी सरोज धाल (62) और उनके बहनोई लंबोदर प्रधान (42) के रूप में हुई है।
पुलिस ने कहा कि वे रणजागर जा रहे थे, तभी एक निजी बस ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी।
पट्टामुंडई देहात थाने के प्रभारी निरीक्षक धीरज लेंका ने बताया कि बस चालक घटनास्थल से फरार हो गया।
भाषा जोहेब दिलीप
दिलीप