राजधानी के इस थाने में घुसकर युवकों ने की पुलिसकर्मी से जमकर मारपीट, पहुंचे हवालात
थाने में घुसकर युवकों ने की पुलिसकर्मी से जमकर मारपीट, पहुंचे हवालात! Two men arrested for entering police station and assaulting policeman
नयी दिल्ली: assaulting policeman दिल्ली के आनंद विहार पुलिस थाने में घुसकर एक हेड कांस्टेबल की कथित तौर पर पिटाई करने के लिए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जबकि दूसरे को हिरासत में लिया गया है।
Read More: हर दिन करें डीप ब्रेथ का अभ्यास, मेंटल हेल्थ पर होगा असर, दिल बनेगा मजबूत
assaulting policeman पुलिस ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान सतीश कुमार (29) के तौर पर की गई है। उन्होंने बताया कि 30 जुलाई को रात लगभग साढ़े 11 बजे कड़कड़डूमा गांव में एक महिला की जंजीर छिनने और उससे मारपीट की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि मामला गांव की आंचल बक्शी और अजय के बीच का है।
पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) आर. साथिया सुंदरम ने बताया कि अजय नशे की हालत में था और पुलिस उसे अपने साथ थाने ले आई, तभी उसका भाई सतीश और अन्य थाने पहुंचे और पुलिसकर्मियों को उकसाने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने हेड कांस्टेबल को थाने में ही घेर लिया और उसके साथ कथित तौर पर मारपीट की।

Facebook



