लोहरदगा में उग्रवादी संगठन का पोस्टर चिपकाने वाले दो लोग गिरफ्तार

लोहरदगा में उग्रवादी संगठन का पोस्टर चिपकाने वाले दो लोग गिरफ्तार

लोहरदगा में उग्रवादी संगठन का पोस्टर चिपकाने वाले दो लोग गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: January 21, 2021 8:13 pm IST

लोहरदगा (झारखंड), 21 जनवरी (भाषा) लोहरदगा के गुदरी बाजार इलाके में पिछले दिनों उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का पोस्टर लगाने वाले दो लोगों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि 13 जनवरी को इलाके में तीनों स्थानों पर पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

घटना के बाद पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीना ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की थी। जांच के दौरान आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया।

 ⁠

लोहरदगा के थाना प्रभारी मंटू कुमार ने बताया कि मामले में शर्मा मुण्डा और बाबुलाल उरॉव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

भाषा सं इन्दु आशीष

आशीष


लेखक के बारे में