हरियाणा के अंबाला में अदालत परिसर में दो लोगों ने हवा में गोलियां चलाईं

हरियाणा के अंबाला में अदालत परिसर में दो लोगों ने हवा में गोलियां चलाईं

  •  
  • Publish Date - March 1, 2025 / 02:09 PM IST,
    Updated On - March 1, 2025 / 02:09 PM IST

अंबाला, एक मार्च (भाषा) अंबाला में शनिवार को अदालत परिसर में दो अज्ञात लोगों ने हवा में गोलियां चलाईं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।

पुलिस ने बताया कि आरोपी एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) में सवार होकर आए थे। उसने बताया कि गोली चलाने के बाद वे फरार हो गए।

इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

पुलिस ने मौके से तीन खोखे बरामद किए हैं।

पुलिस ने बताया कि आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास जारी हैं।

भाषा खारी प्रशांत

प्रशांत