झारखंड में कोविड-19 के दो और मामले आये सामने, संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन हुई

झारखंड में कोविड-19 के दो और मामले आये सामने, संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन हुई

  •  
  • Publish Date - May 29, 2025 / 06:44 PM IST,
    Updated On - May 29, 2025 / 06:44 PM IST

रांची, 29 मई (भाषा) झारखंड में पिछले दो दिनों में कोविड-19 के दो और मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या तीन हो गई। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

रांची के ‘सिविल सर्जन’ प्रभात कुमार ने कहा, ‘‘पिछले दो दिनों में रांची में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जांच के बाद संक्रमितों की संख्या तीन हो गई है।’’

राज्य में मौजूदा कोविड-19 लहर का पहला मामला पिछले सप्ताह सामने आया था, जब हाल ही में मुंबई से लौटे एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

कुमार ने बताया कि तीन में से दो मरीज अस्पतालों में उपचाराधीन हैं, जबकि एक घर पर ही पृथकवास में है।

भाषा राजकुमार पवनेश

पवनेश