नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा)बाहरी दिल्ली में मोटर साइकिल सवार दो हथियारबंद बदमाशों ने एक घर पर गोलीबारी की। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को शनिवार सुबह करीब 8.40 बजे रानी बाग इलाके में हुई इस घटना के बारे में सूचना मिली। उन्होंने बताया कि घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘फोन कॉल की घटना की पुष्टि की गई और शिकायतकर्ता से विवरण लिया गया। पाया गया कि दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति आए और उनमें से एक ने कई राउंड गोलियां चलाई और फरार हो गए।’’
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपियों ने एक पर्ची भी फेंकी जिस पर ‘बंबीहा गिरोह’ लिखा था।
उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई और जांच जारी है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है।
भाषा धीरज नरेश
नरेश