कोच्चि में ग्लाइडर के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो नौसैन्य कर्मियों की मौत

कोच्चि में ग्लाइडर के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो नौसैन्य कर्मियों की मौत

  •  
  • Publish Date - October 4, 2020 / 04:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

कोच्चि (केरल), चार अक्टूबर (भाषा) कोच्चि में नियमित उड़ान के दौरान रविवार सुबह एक ग्लाइडर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से नौसेना के दो कर्मियों की मौत हो गई।

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि नौसेना के ग्लाइडर ने नियमित प्रशिक्षण के दौरान आईएनएस गरुड़ से उड़ान भरी थी। ग्लाइडर सुबह करीब सात बजे नौसैन्य अड्डे के पास थोप्पुमपाडी पुल के निकट हादसे का शिकार हो गया।

उन्होंने बताया कि ग्लाइडर में सवार लेफ्टिनेंट राजीव झा और पेट्टी ऑफिसर सुनील कुमार को आईएनएचएस संजीवनी ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

प्रवक्ता ने कहा कि दक्षिणी नौसेना कमान ने इस हादसे के संबंध में बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया है।

भाषा सिम्मी मानसी

मानसी