पोर्ट ब्लेयर, 12 जून (भाषा) अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में रविवार को कोविड-19 के दो नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,055 हो गई। एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी।
केंद्रशासित प्रदेश में इस समय कोविड-19 के छह उपचाराधीन मरीज मौजूद हैं।
बुलेटिन के अनुसार, पिछले चौबीस घंटे में एक मरीज ने संक्रमण को मात दी। द्वीपसमूह में अब तक 9,920 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
यहां अब तक कुल 129 मरीजों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया है।
प्रशासन ने कोविड-19 के लिए 7.43 लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण किया है। अब तक 3.40 लाख लोगों ने कोरोनारोधी टीके की दोनों खुराक ले ली हैं।
भाषा फाल्गुनी वैभव
वैभव