इंफाल के रिम्स अस्पताल में बम विस्फोट, घायल हुए दंपति

इंफाल के रिम्स अस्पताल में बम विस्फोट, घायल हुए दंपति

  •  
  • Publish Date - November 16, 2020 / 09:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

इंफाल: मणिपुर की राजधानी में क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) परिसर में सोमवार को हुए एक विस्फोट में दो लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रिम्स परिसर में सुबह लगभग साढ़े नौ बजे संतरी चौकी के पास हुए विस्फोट में 40 वर्षीय एक व्यक्ति और उसकी पत्नी घायल हो गई। ये लोग इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे थे।

Read More: हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी जेल से बाहर नहीं आ सके कंप्यूटर बाबा, जेल अधीक्षक ने जमानत देने से किया इनकार

उन्होंने कहा कि घायल दंपति की हालत गंभीर नहीं है। जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस उपमहानिरीक्षक थेमथिंग एन ने घटना की कड़ी निन्दा करते हुए पत्रकारों से कहा कि यह ‘‘एक कायराना कृत्य’’ है, जिसमें निर्दोष लोगों को एक ऐसे स्थान पर निशाना बनाया गया, जहां चिकित्सा उपचार किया जाता है। किसी भी उग्रवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Read More: कोयला चोरी केस में बड़ा खुलासा, कई कंपनियों को लाखों का चूना लगाकर बना करोड़पति, खुलासे के बाद आरोपी फरार