नोएडा में दो लुटेरे गिरफ्तार, छह मोबाइल और छह मोटरसाइकिल बरामद

नोएडा में दो लुटेरे गिरफ्तार, छह मोबाइल और छह मोटरसाइकिल बरामद

  •  
  • Publish Date - June 17, 2021 / 10:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

नोएडा, 17 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में नोएडा के सेक्टर-24 से दो लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटे गए छह मोबाइल फोन और छह मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सेक्टर-24 के थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की रात को एक सूचना के आधार पर पुलिस ने गिझौड़ गांव के पास से आकाश तथा आदित्य नामक दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटे हुए छह मोबाइल फोन तथा चोरी की छह मोटरसाइकिल बरामद की हैं।

उनके अनुसार, पूछताछ के दौरान बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वे लोग अब तक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में लूटपाट और चोरी की कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस इनके पास बरामद मोबाइल फोन तथा मोटरसाइकिल के मालिकों का पता लगा रही है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान उनके कुछ साथियों के बारे में भी पुलिस को पता चला है जिनकी तलाश की जा रही है।

भाषा सं मनीषा रविकांत

मनीषा