दिल्ली के चिड़ियाघर में बाघ के दो शावकों की मौत

दिल्ली के चिड़ियाघर में बाघ के दो शावकों की मौत

  •  
  • Publish Date - August 11, 2025 / 08:50 PM IST,
    Updated On - August 11, 2025 / 08:50 PM IST

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) दिल्ली के चिड़ियाघर में पिछले तीन दिनों में बाघ के दो शावकों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि चिड़ियाघर में ‘बंगाल टाइगर’ के छह शावकों के जन्म का जश्न मनाए जाने के कुछ दिन बाद यह मौत हुईं

सात साल की बाघिन अदिति ने चार अगस्त को सुबह नौ से 11 बजे के बीच इन शावकों को जन्म दिया था। इन शावकों का जन्म दो दशक में सबसे अधिक है।

नागपुर के गोरेवाड़ा बचाव केंद्र से लाए जाने के बाद अदिति ने पहली बार जन्म दिया।

चिड़ियाघर के निदेशक संजीत कुमार ने बताया कि बाघिन बाकी चार शावकों को दूध पिला रही है और उन्हें खाना खिला रही है।

इन शावकों पर सीसीटीवी के जरिए लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि उनके खाने और उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।

कुमार ने बताया कि सबसे छोटे शावक की आठ अगस्त की सुबह बाड़े के अंदर मौत हो गई थी।

उन्होंने बताया कि एक अन्य शावक कमजोर था और वह अपनी मां का दूध नहीं पी पा रहा था, इसलिए उसे नौ अगस्त की रात को चिड़ियाघर के अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, लेकिन इलाज के बावजूद अगली रात उसकी मृत्यु हो गई।

कुमार ने कहा, ‘‘मां को पूरक आहार दिया जा रहा है, जिससे वह ज्यादा दूध दे सके। शेष शावकों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है और वे अच्छी तरह से दूध पी रहे हैं।’’

इन शावकों के जन्म से पहले चिड़ियाघर में छह सफेद बाघ और सात रॉयल बंगाल टाइगर थे।

भाषा

प्रीति प्रशांत

प्रशांत