नोएडा में आपस में टकराए दो वाहनों में लगी भीषण आग, गाड़ियों में रखा सामान जलकर राख

नोएडा में आपस में टकराए दो वाहनों में लगी भीषण आग, गाड़ियों में रखा सामान जलकर राख

  •  
  • Publish Date - May 11, 2024 / 03:02 PM IST,
    Updated On - May 11, 2024 / 03:02 PM IST

नोएडा, 11 मई (भाषा) थाना दनकौर क्षेत्र के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर बीती रात दो कैंटर आपस में टकरा गए, जिसके बाद क्षतिग्रस्त वाहनों में आग लग गई और उनमें भरा सामान और वाहन जल गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया।

वहीं ग्रेटर नोएडा में स्थित एक कबाड़ गोदाम में बीती रात भयंकर आग लग गई, हालांकि दमकल विभाग की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

मुख्य दमकल अधिकारी (सीएफओ) प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र के ईस्टर्न पेरिफरल एक्सप्रेसवे पर बीती रात को दो वाहन आपस में टकरा गए, एक वाहन में दुर्घटना की वजह से आग लग गई और जल्द ही दोनों वाहन आग की चपेट में आ गए।

उन्होंने बताया कि एक वाहन में छह पुरानी गाड़ियां भरी थीं, जबकि दूसरे वाहन में फाइबर और लकड़ी की मूर्तियां रखी थीं, उनमें रखा सारा सामान जल गया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचीं दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

इस घटना के चलते ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर काफी देर तक अफरा- तफरी का माहौल रहा।

सीएफओ ने बताया कि सेक्टर 128 में स्थित एक कबाड़ के गोदाम में बीती रात आग लग गई, जिसका कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर पहुंचीं दमकल विभाग की पांच गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

सं भाषा नेत्रपाल जोहेब

जोहेब