सागर (मप्र), 14 अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश के सागर जिले में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (बीएमसी) के एक वार्ड से नवजात को चुराने के आरोप में बृहस्पतिवार को दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बच्चे को सुरक्षित वापस ले आया गया और उसे उसके माता-पिता के हवाले कर दिया गया है।
उन्होंने कहा,‘‘अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में लाल साड़ी में एक महिला बच्ची को ले जाती दिख रही है। हमें पता चला कि वह अस्पताल से लगभग 15 किलोमीटर दूर कर्रापुर में है। कर्रापुर इलाके में एक बस को रोका गया। महिला और उसकी बहू को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनमें से एक महिला की उम्र 70 साल है।’’
सिन्हा ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने बच्चे को चुराया क्योंकि उनके परिवार में बेटा नहीं था।
आठ अगस्त को बीएमसी में भर्ती और नौ अगस्त को बच्चे को जन्म देने वाली सोमती आदिवासी (25) ने संवाददाताओं को बताया कि एक महिला सुबह से ही वार्ड में घूम रही थी और वही बच्चे को उठाकर ले गई।
भाषा सं ब्रजेन्द्र राजकुमार
राजकुमार