अमेरिका में सड़क दुर्घटना में तेलंगाना की दो महिलाओं की मौत

अमेरिका में सड़क दुर्घटना में तेलंगाना की दो महिलाओं की मौत

  •  
  • Publish Date - December 29, 2025 / 06:35 PM IST,
    Updated On - December 29, 2025 / 06:35 PM IST

हैदराबाद, 29 दिसंबर (भाषा) तेलंगाना की दो महिलाओं की अमेरिका में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह जानकारी सोमवार को उनके परिवार वालों ने दी।

सोमवार को तड़के करीब तीन बजे (भारतीय समयानुसार) कैलिफोर्निया के बिशप शहर में एक कार दुर्घटना में मेघना रानी और के भावना की मौत हो गई। दोनों ही 24 साल की थीं और एक टूर पर गयी थीं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, महबूबाद जिले के गरला और मुलकानूर गांवों की मूल निवासी ये दोनों महिलाएं उच्च शिक्षा के लिए गई थीं।

भाषा तान्या नरेश

नरेश