जयपुर, 22 मई (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय के जिला क्षय निवारण केन्द्र के जिला क्षय अधिकारी (चिकित्साधिकारी) एवं बिचौलिये को परिवादी से 25 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते बुधवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के महानिदेशक डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने एक बयान में बताया कि परिवादी ने ब्यूरो में शिकायत दी थी कि अस्पताल को आपूर्ति किए गए फिनाइल के बिलों की ऑडिट रिपोर्ट का समायोजन करने की एवज में आरोपी डॉ अंशुल मट्ठा 30 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान कर रहा था।
उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद बुधवार को ब्यूरो के दल ने आरोपी डॉ अंशुल मुट्ठा एवं बिचौलिये समीर मट्ठा (निजी व्यक्ति) को परिवादी से 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि ब्यूरो द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच की जायेगी।
भाषा कुंज नोमान
नोमान