नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने देश में विदेशी विश्वविद्यालय परिसर स्थापित करने से जुड़े मसौदा मानदंडों पर प्रतिक्रिया प्राप्त करने की समय सीमा एक बार फिर से बढ़ा कर 20 फरवरी कर दी है। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई।
यूजीसी के सचिव रजनीश जैन ने कहा कि समय सीमा को पक्षकारों के अनुरोध के बाद बढ़ाया गया। जैन ने एक आधिकारिक आदेश में कहा, ‘‘ भारत में विदेशी उच्च शिक्षण संस्थानों की स्थापना और संचालन नियमन-2023 पर प्रतिक्रिया सौंपने की अंतिम तिथि बढ़ाने के लिए पक्षकारों की ओर से किये गये अनुरोध पर इसे बढ़ाकर 20 फरवरी किया गया है।’’
आयोग ने इससे पहले समय सीमा को बढ़ाकर तीन फरवरी किया था।
यूजीसी अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने कहा था कि विदेशी विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों को भारत में अपने परिसर स्थापित करने के लिए यूजीसी से अनुमति लेनी होगी।
भाषा संतोष सुभाष
सुभाष