अगर भाजपा सत्ता में आई तो तेलंगाना में शराब की अनधिकृत दुकानें बंद होंगी: रेड्डी

अगर भाजपा सत्ता में आई तो तेलंगाना में शराब की अनधिकृत दुकानें बंद होंगी: रेड्डी

  •  
  • Publish Date - October 13, 2023 / 12:50 AM IST,
    Updated On - October 13, 2023 / 09:10 AM IST

हैदराबाद, 12 अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर पार्टी 30 नवंबर के विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में सत्ता में आई तो शराब की सभी अनधिकृत दुकानों को बंद कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि शराब की अनियंत्रित बिक्री के कारण गरीबों को परेशानी हो रही है।

यहां एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) केवल शराब की बिक्री की मदद से सरकार चलाना चाहती है और आम लोगों के स्वास्थ्य की उसे कोई परवाह नहीं है।

उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार शराब की बिक्री से सालाना 40,000 करोड़ रुपये से अधिक कमा रही है।

रेड्डी ने आरोप लगाया कि बीआरएस सरकार राज्य के हर कोने में ‘बेल्ट शॉप’ (अनधिकृत शराब की दुकानें) स्थापित करके सार्वजनिक स्वास्थ्य को गंभीर नुकसान पहुंचा रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘…सत्ता में आने के बाद भाजपा ‘बेल्ट शॉप’ को खत्म करके गांवों और बस्तियों (आवासीय इलाकों) में गरीबों के साथ खड़ी होगी और यह सुनिश्चित करेगी कि एक भी ‘बेल्ट शॉप’ न रहे।’’

भाषा सुरभि नेत्रपाल

नेत्रपाल