Union Budget speech duration 2023: लम्बे बजट भाषण का अपना ही रिकार्ड नहीं तोड़ पाई वित्त मंत्री सीतारमण, जाने अबतक के सबसे लम्बे और छोटे बजट भाषण के बारे में
There has also been such a budget speech in the country, which was of only 800 words. Such a short budget speech was given by Hirubhai Muljibhai Patel in 1977.
Minister Sitharaman's Mistake in Budget Speech
Union Budget speech duration 2023: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पांचवा पूर्ण बजट पेश कर दिया गया है। यह निर्मला सीतारमण का वित्त मंत्री के तौर पर भी पांचवा बजट था। देश में सबसे लंबा बजट भाषण पेश करने का रिकॉर्ड निर्मला सीतारमण के ही नाम पर है। यह कारनामा उन्होंने वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश करते हुए किया था, जब उन्होंने 2 घंटे 42 मिनट लंबा भाषण दिया था। इसी के साथ सीतारमण ने जुलाई 2019 में बनाए गए अपने ही 2 घंटे एवं 17 मिनट लंबे भाषण के रिकॉर्ड को तोड़ा था। लेकिन इस बार उनका भाषण 1 घंटे 26 मिनट का था. इसी तरह 2022-23 में दिए गये बजट भाषण की लम्बाई 1 घंटे 31 मिनट थी।
Union Budget speech duration 2023: देश मे एक ऐसा बजट भाषण भी हुआ है, जो केवल 800 शब्दों का था। इतना छोटा बजट भाषण हीरुभाई मुलजीभाई पटेल ने 1977 में दिया था। इसे ही भारत के इतिहास में सबसे छोटा बजट भाषण कहा जाता है। हीरुभाई मुलजीभाई पटेल, मोरारजी देसाई सरकार में 26 मार्च 1977 में वित्त मंत्री बने थे। वह देश के 11वें वित्त मंत्री थे। वित्त मंत्री के तौर पर उन्होंने 24 जनवरी 1979 तक अपनी सेवा दी। इसके बाद 1979 में वह देश के गृह मंत्री बने।
Read more : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किए ये 10 बड़े ऐलान, आम आदमी के लिए आएंगे अच्छे दिन
Union Budget speech duration 2023: बजट भाषण में सर्वाधिक शब्द इस्तेमाल करने का रिकॉर्ड पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नाम है। मनमोहन सिंह द्वारा 1991 में दिए गए बजट भाषण में कुल 18,650 शब्द थे। उनके बाद बजट भाषण में सबसे ज्यादा शब्द इस्तेमाल करने के मामले में दूसरा स्थान अरुण जेटली का है। जेटली के 2018 के बजट भाषण में 18,604 शब्द थे।

Facebook



