Amit shah on opposition party meeting

“आज पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है” शाह ने कसा तंज, कहा- 2024 में 300 से ज्यादा सीटों के साथ पीएम बनकर लौटेंगे मोदी

Amit shah on opposition party meeting पटना में चल रही विपक्षी दल की बैठक पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कसा तंज

Edited By :   Modified Date:  June 23, 2023 / 03:19 PM IST, Published Date : June 23, 2023/3:19 pm IST

Amit shah on opposition party meeting: जम्मू। दो दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे शाह ने विपक्ष दल की बैठक पर निशाना साधा है। शाह ने जम्मू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘चाहे कितनी भी पार्टियां बैठक के लिए आएं, वे कभी एकजुट नहीं हो सकतीं।’ आगे शाह ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 2024 में 300 से अधिक सीटें हासिल करके सरकार बनाएंगे और फिर से प्रधान मंत्री बनेंगे।

Amit shah on opposition party meeting: “आज पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है। वे (विपक्ष) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए को चुनौती देना चाहते हैं। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि पीएम मोदी 2024 के लोकसभा चुनाव में 300 से अधिक सीटों के साथ अपनी सरकार बनाएंगे।” 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा से मुकाबला करने के लिए संयुक्त विपक्षी मोर्चा बनाने के उद्देश्य से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मेजबानी में विपक्षी नेताओं की एक बैठक आज पटना में शुरू हुई। पटना में नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर हुई बैठक में 15 से ज्यादा विपक्षी दल शामिल हुए।

Amit shah on opposition party meeting: इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री का यहां जम्मू हवाईअड्डे पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उनके योगदान को याद किया और याद किया कि दिवंगत नेता के प्रयासों के कारण बंगाल भारत का हिस्सा है। मुखर्जी ने जवाहरलाल नेहरू के मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में कार्य किया था। “आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का ‘बलिदान दिवस’ है, पूरा देश जानता है कि उन्हीं की वजह से बंगाल आज भारत के साथ है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 का विरोध किया था।”

Amit shah on opposition party meeting: उन्होंने कहा था कि ‘एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे’, शाह ने कहा। शाह ने पीएम मोदी के शासन की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में नया कश्मीर बन रहा है। उन्होंने कहा, ”जम्मू-कश्मीर में प्रत्येक नागरिक को 5 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में एक नया कश्मीर बनाया जा रहा है।” अमित शाह ने विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने सांबा में केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) की आधारशिला रखी और लाभार्थियों को गोल्डन हेल्थ कार्ड सौंपा।

ये भी पढ़ें- 100 रुपए लेकर एक्टर बनने पहुंचे मुंबई, स्कूटर बेच चलाया काम, जानें इस एक्टर का बॉलीबुड से राजनीति तक का सफर

ये भी पढ़ें- यह वीडियो कांग्रेस की घृणित मानसिकता को दर्शाता है, मंत्री बिसेन के वीडियो पर गृहमंत्री का बयान

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers