केंद्रीय मंत्री अठावले ने जयपुर में विभागीय योजनाओं की समीक्षा की

केंद्रीय मंत्री अठावले ने जयपुर में विभागीय योजनाओं की समीक्षा की

  •  
  • Publish Date - September 15, 2025 / 09:22 PM IST,
    Updated On - September 15, 2025 / 09:22 PM IST

जयपुर, 15 सितंबर (भाषा) केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने सोमवार को यहां एक बैठक में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

अठावले ने मंत्रालय द्वारा संचालित योजनाओं की गत तीन वर्षों के क्रियान्वयन की जानकारी ली।

उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, विशेष योग्यजन विभाग, अनुसूचित जाति निगम द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की प्रशंसा की।

आधिकारिक बयान के अनुसार मंत्री ने बैठक में राज्य में अनुसूचित जाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए छात्रवृत्ति का राशि वितरण, अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए अत्याचार निवारण अधिनियम का क्रियान्वयन, अंतरजातीय विवाह हेतु अनुदान राशि वितरण, अनुसूचित जाति की छात्राओं के लिए आवासीय विद्यालय के लिए अनुदान राशि वितरण, राज्य में वृद्धाश्रम योजना एवं वृद्धावस्था पेंशन हेतु अनुदान राशि का वितरण, दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा की।

भाषा पृथ्वी रंजन

रंजन