केंद्रीय मंत्री गडकरी ने बाराबंकी में एआरवीएसएफ का उद्घाटन किया

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने बाराबंकी में एआरवीएसएफ का उद्घाटन किया

  •  
  • Publish Date - June 18, 2025 / 10:48 PM IST,
    Updated On - June 18, 2025 / 10:48 PM IST

बाराबंकी (उप्र) 18 जून (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को बाराबंकी जिले में लखनऊ एवं रायपुर के ‘एडवांस्‍ड रजिस्‍टर्ड व्‍हीकल स्‍क्रैपिंग फैसिलिटी’ (एआरवीएसएफ) का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया।

गडकरी बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र में लखनऊ-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नेवला करसंडा गांव के निकट आयोजित कार्यक्रम में डिजिटल माध्यम से जुड़े।

उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में गडकरी ने कहा, “मुझे लखनऊ और रायपुर में दो वाहन स्क्रैपिंग सुविधाओं का उद्घाटन करते हुए खुशी हो रही है। ये आधुनिक केंद्र राष्ट्रीय वाहन स्क्रैपेज नीति के तहत एक बड़ा कदम हैं। ये सुविधाएं पुराने वाहनों को सुरक्षित तरीके से तोड़ने और कीमती सामग्री को ‘रीसाइक्लिंग’ (पुन: प्रयोग) के लिए इकट्ठा करने में अहम भूमिका निभाएंगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं टाटा मोटर्स की पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता और देशभर में विश्वस्तरीय स्क्रैपिंग सुविधाएं बनाने के लिए तारीफ करता हूं। ऐसी पहल वाहन स्क्रैपिंग को आसान, तेज और प्रभावी बनाने के लिए जरूरी हैं।’’

रायपुर एआरवीएसएफ का संचालन टाटा मोटर्स के सहयोगी रायपुर ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा और इसकी प्रति वर्ष 25 हजार वाहनों का सुरक्षित रूप से निस्तारण करने की क्षमता है, जबकि लखनऊ केंद्र प्रति वर्ष 15 हजार वाहनों को स्क्रैप कर सकता है और इसका संचालन मोटो स्क्रैपलैंड प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा।

कार्यक्रम में उपस्थित उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि लखनऊ में टाटा मोटर्स की स्क्रैपिंग सुविधा का उद्घाटन एक स्वच्छ और हरित शहर की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे पर्यावरण और उत्तर प्रदेश के लोगों को लाभ होगा।

कार्यक्रम को टाटा मोटर्स के अधिशासी निदेशक गिरीश वाघ ने भी संबोधित किया।

भाषा सं सलीम सुरभि

सुरभि