बनगांव। FIR against Union Minister Shantanu Thakur पश्चिम बंगाल पुलिस ने केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर के खिलाफ उनकी चाची और तृणमूल कांग्रेस सांसद ममता बाला ठाकुर की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की है। ममता बाला ने आरोप लगाया है कि शांतनु जबरन उस मकान पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं जिसमें उनके समुदाय की कुलमाता मानी जाने वाली शांतनु की दादी बीनापानी देवी पांच साल पहले अपनी अंतिम सांस तक वहां रहीं। बीनापानी देवी को लोग प्रेम से ‘बोड़ो मां’ कहते थे।
FIR against Union Minister Shantanu Thakur केंद्रीय पोत, पत्तन परिवहन एवं जलमार्ग राज्य मंत्री ने आरोपों को बेबुनियाद करार दिया। उन्होंने कहा, ‘‘ममता बाला ठाकुर ने खुद उस मकान पर जबरन कब्जा किया है जबकि मैं उसका कानूनी वारिस हूं।’’
Read More : PM Kisan Latest Update: किसानों के लिए बड़ा अपडेट, इस दिन खाते में आएगी पीएम किसान की 17वीं किस्त…
गायघाट के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’को बताया, ‘‘ममता बाला ठाकुर की शिकायत के आधार पर जबरन घर में घुसने सहित विभिन्न धाराओं के तहत शांतनु ठाकुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। हमने मामले की जांच शुरू कर दी है।’’
पश्चिम बंगाल के मतुआ बहुल ठाकुरनगर इलाके में रविवार की रात उस समय नाटकीय स्थिति पैदा हो गई जब दोनों नेताओं के समर्थक उस मकान पर कब्जा करने के लिए आमने-सामने आ गए जिसमें पांच साल पहले अपनी मौत तक बीनापानी देवी रहती थीं। तृणमूल कांग्रेस के मुताबिक यह घटना तब हुई जब शांतनु ठाकुर ने अपने समर्थकों के साथ कथित तौर पर मकान पर कब्जा करने की कोशिश की जिसमें अभी ममता बाला रहती हैं। शांतनु, बीनापानी देवी के पोते हैं जबकि ममता बाला ठाकुर उनकी पुत्रवधू हैं। ठाकुरनगर, उत्तर 24 परगना जिले के अंतर्गत आता है।