उन्नाव गैंगरेप में आई सीबीआई की रिपोर्ट ,कुलदीप सिंह सेंगर संलिप्त थे बलात्कार में

उन्नाव गैंगरेप में आई सीबीआई की रिपोर्ट ,कुलदीप सिंह सेंगर संलिप्त थे बलात्कार में

उन्नाव गैंगरेप  में आई सीबीआई की रिपोर्ट ,कुलदीप सिंह सेंगर संलिप्त थे बलात्कार में
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: May 11, 2018 7:17 am IST

लखनऊ, लगभग 11 महीने के अंतराल के बाद उन्नाव गैंगरेप कांड में एक नया मोड़ आया है। सीबीआई की टीम ने इस बारे में अपनी जाँच रिपोर्ट में लिखा है कि  भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर उन्नाव गैंगरेप कांड में संलिप्त थे। इसके साथ ही सीबीआई का ये भी कहना है कि पुलिस की भी भूमिका इस मामले में संदिग्ध है। पुलिस की लापरवाही के भी सबूत जाँच रिपोर्ट में मिले हैं। 

 

रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि फोरेंसिक जांच की रिपोर्ट और रिकंस्ट्रक्ट करने के बाद हमारी टीम ने बेहद बारीकी से जाँच की जिससे ये बात सामने आई है की  पीड़िता द्वारा लगाया गया गैंगरेप का आरोप सही है। पिछले साल 4 जून को भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने पीड़िता के साथ अपने  साथियों संग मिलकर बलात्कार किया है। 

 आपको बता दें की सीबीआई की टीम ने अब तक इस मामले में आरोपी विधायक सेंगर, आरोपी विधायक के भाई अतुल सेंगर, कुलदीप सेंगर की नजदीकी सहयोगी रही महिला शशि सिंह ढेरों लोगों से पूछताछ की है। इसके अलावा CBI ने पूरे घटनाक्रम को क्रमवार तरीके से रिकंस्ट्रक्ट भी किया।

वेब डेस्क IBC24


लेखक के बारे में