Unnao Police Viral Video : खाकी को किया शर्मशार, महिलाओं के सामने अंडरवियर पहन चौकी पर बैठे दरोगा साहब, वायरल हुआ वीडियो
Unnao Police Viral Video : खाकी को किया शर्मशार, महिलाओं के सामने अंडरवियर पहन चौकी पर बैठे दरोगा साहब, वायरल हुआ वीडियो
Unnao Police Viral Video
उत्तर प्रदेश। Unnao Police Viral Video : पुलिसकर्मियों को लेकर सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं जो खाकी को शर्मशार करने पर मजबूर करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिस चौकी में दरोगा बिना कपड़े के अंडरवेयर पहने नजर आ रहा है। जिसको लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं। कि क्या इनमें कोई शर्म है या नहीं?
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जगह कई महिलाएं एकत्रित हैं। आवाज से साफ पता चल रहा है कि कोई धार्मिक अनुष्ठान हो रहा है। महिलाएं इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एकत्रित हुई हैं। इन्हीं महिलाओं से कुछ ही दूरी पर एक दरोगा लगभग नग्न अवस्था में बैठे दिखाई दे रहे हैं।
Unnao Police Viral Video : बता दें कि जिस जगह पर पुलिस चौकी बनाई गई, वहां एक मंदिर भी है जहां आए दिन कई धार्मिक कार्यक्रम होते रहते हैं। वहीं मंदिर में आयोजन रहा था और दरोगा जी सिर्फ अंडरवियर पहनकर महिलाओं के सामने बैठे दिखाई दिए। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं बताया जा रहा बीघापुर CO जांच कर रहे हैं।
उन्नाव के दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
▶️महिलाओं के सामने नग्न अवस्था में बैठा आ रहा नजर
▶️धार्मिक अनुष्ठान के दौरान एकत्र हुई थी महिलाएं
▶️महिलाओं के ही सामने निर्वस्त्र हालत में बैठा आ रहा नजर#Unnao| #UnnaoPolice | #ViralVideo | #UPPolice | @unnaopolice pic.twitter.com/mBhJ4SI7MG— IBC24 News (@IBC24News) May 26, 2024

Facebook



