Weather Update : बेमौसम बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, तापमान में गिरावट से ठिठुरन बढ़ी, मौसम विभाग ने इन जिलों पर जताई घने कोहरे की संभावना

Weather Update : बेमौसम बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, तापमान में गिरावट से ठिठुरन बढ़ी, मौसम विभाग ने इन जिलों पर जताई घने कोहरे की संभावना

  •  
  • Publish Date - January 6, 2024 / 01:18 PM IST,
    Updated On - January 6, 2024 / 01:18 PM IST

Weather Update

Weather Update : इन दिनों ठंड और बेमौसम हो रही बारिश ने लोगों के जनजवीन को अस्तव्यस्त कर दिया है। वहीं इस बीच अब मौसम विभाग ने आज और कल घने कोहरे का अनुमान जताया है। जिससे रात का तापमान 11, तो दिन का तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो गया है। वहीं अब आठ जनवरी को मौसम खुलने का अनुमान जताया जा रहा है, जबकि नौ को फिर बारिश के आसार बन रहे हैं। वहीं इस बीच ठंड से राहत मिलने के आसार कम नजर आ रहे हैं। 8-11 जनवरी तक न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

इन जिलों में जताई घने कोहरे की चेतावनी

लखनऊ, आगरा, अंबेडकरनगर, अमेठी, अमरोहा, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फरुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, हरदोई, जालौन, जौनपुर, झांसी, कन्नौज, कानपुर, कासगंज, कौशांबी, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मऊ, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, रामपुर, संत कबीरनगर, संत रविदास नगर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, उन्नाव और वाराणसी।

Read More: Bhopal News: ‘जब-जब भाजपा की सरकार रहती है इस तरह के मामले तेजी से उभरते हैं’, कांग्रेस नेता ने बोला हमला 

बता दें कि बीते दिन गरज-चमक के साथ हुई बारिश से लोगों से को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं मौसम विभाग ने नौ जनवरी तक ऐसे ही बूंदाबादी के आसार जता रहा है। नौ जनवरी तक धूप के ना होने की वजह से पारे में गिरावट होगी। इसके साथ ही मौसम वैज्ञानिक के अनुसार बारिश के कारण प्रदेश के अधिकतर इलाकों में दिन के तापमान में गिरावट आई। अधिकतम तापमान सामान्य से 7.6 डिग्री तक लुढ़का। मुजफ्फरनगर में दिन का तापमान 10.8 डिग्री तक पहुंच गया है।

कोहरे के कारण ट्रेने लेट

ट्रेन नंबर 22425 अयोध्या कैंट आनंदविहार टर्मिनल डेढ़ घंटे, गाड़ी संख्या 20503 राजधानी एक्सप्रेस तीन घंटे, ट्रेन नंबर 12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस पौने चार घंटे, गाड़ी संख्या 12232 चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस पौने तीन घंटे, ट्रेन नंबर 12370 कुंभ एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22356 पाटलिपुत्र समेत कई ट्रेनें दो से चार घंटे तक लेट रहीं। वहीं दूसरी ओर अमौसी एयरपोर्ट से विमानों की आवाजाही भी खराब मौसम की भेंट चढ़ी। , लखनऊ से चेन्नई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई5141 एक घंटे लेट रहा। ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों को काफी परेसानी का सामना करना पड़ रहा है।

Read More: CM Vishnu Deo Sai Visit at Jagadalpur: मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार जगदलपुर पहुंचे सीएम साय, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने किया स्वागत

बारिश से सर्दी के तेवर तीखे हो चल रहे हैं। गलन व ठिठुरन से दिनभर परेशान रहे लोगों की परेशानी इससे और बढ़ गई। मौसम विभाग का अनुमान है कि फिलहाल ठंड, कोहरा बरकरार रहेगा। नौ जनवरी तक फिर बारिश के आसार हैं। इसके बाद मौसम शुष्क होगा जरूर, लेकिन हवाएं और गलन बढ़ा सकती हैं।

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से हुई बारिश

Weather Update :  आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य इलाकों में बारिश हुई है। वहीं मौसम विशेषज्ञ एचआर रंजन के मुताबिक, नौ-दस जनवरी के आसपास कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp