लखनऊ। up budget 2022: योगी सरकार ने गुरुवार को विधानसभा में बजट पेश किया। राज्य सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य सेक्टरों के लिए कई अहम ऐलान किए हैं। बजट में कर्मचारियों के वेतन, पेंशन और ऋणों के ब्याज के भुगतान पर भी बड़ी घोषणाएं हुए है। वहीं इस पूरे हिसाब पर नजर डाले तो राजस्व प्राप्ति के आंकड़ों में से 45.7 फीसदी राशि कार्मिकों के वेतन, पेंशन के अलावा लिए गए ऋणों के ब्याज के भुगतान में ही निकल जाएगी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
यह भी पढ़ें: एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट में बिल्डिंग का दो फ्लोर क्षतिग्रस्त, धमाके से इलाके में मची अफरा-तफरी, दो गंभीर
इसमें ऋणों के प्रतिदान (किश्त की अदायगी) को जोड़ दें तो यह राशि 49.4 फीसदी हो जाएगी। ये ऐसे खर्चें हैं जिसमें चाहकर भी सरकार एक पैसे की कटौती नहीं कर सकती है।
UP Budget 2022 : सरकार ने अनुमान लगाया है कि इस वित्तीय वर्ष में कुल 5 लाख 6 हजार 181 करोड़ 84 लाख रुपये राजस्व प्राप्ति होगी। इन प्राप्तियों के मुकाबले वेतन, पेंशन और ब्याज के मद में 45.7 फीसदी धनराशि खर्च होने का अनुमान है। वहीं राज्य की राजस्व प्राप्तियां जिसमें स्वयं के कर राजस्व, केंद्रीय करों में राज्यांश, करेत्तर राजस्व तथा केंद्रीय सहायता अनुदानों से कुल 4 लाख 99 हजार 212.71 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्ति अनुमानित किया है। इसके मुकाबले देखें तो वेतन, पेंशन व ब्याज मद में ही 60.7 फीसदी धनराशि खर्च हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: कश्मीर टीवी एक्ट्रेस की हत्या करने वाले दो आतंकी ढ़ेर, सर्च ऑपरेशन जारी
वेतन मद में ही सर्वाधिक खर्च
UP Budget 2022 : सरकार की इस कुल कमाई में से सबसे बड़ी धनराशि राज्य कर्मचारियों के वेतन, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन और ऋणों पर ब्याज के मद में जाएगी।
यह भी पढ़ें: नहीं थम रही कांग्रेस नेताओं के बीच तकरार, मुन्नलाल गोयल के समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए सतीश सिकरवार को भेजा वापस