Today News and LIVE Update 01 March 2025 | Source : Asaduddin Owaisi X
ग्वालियर: अवैध शराब तस्कर के खिलाफ कार्यवाही,
घाटीगांव ओर भितरवार थाना क्षेत्र में कार्रवाई,
घाटीगांव थाना पुलिस ने कंजर बस्ती में कार्यवाही की,
5 कंजरों को पकड़कर उनके कब्जे से 350 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची देशी शराब की जब्त।
भितरवार थाना पुलिस ने चकमियांपुर कंजर डेरों पर कार्यवाही,
300 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची देशी शराब की जप्त,
जेसीबी से कराई गई खुदाई,
18 ड्रमों में भरे करीब 2000 लीटर गुड़ लहान किया नष्ट।
बुरहानपुर- नगर निगम में भ्रष्टाचार का आरोप
ई कचरा गाड़ी खरीदने में भ्रष्टाचार का आरोप
1 ई वाहन की कीमत 8 लाख 11 हजार रु
नगर निगम ने 11 लाख 10 हजार रु में खरीदा
निगम ने UP से 10 ई वाहन मंगवाए
ट्रांसपोटिंग में 2 लाख रुपए किए खर्च
RIT के दस्तावेज से हुआ खुलासा
EOW और लोकायुक्त में भी शिकायत
सीहोर- दलित परिवार का समाजिक बहिष्कार
बकतरा गांव में दंबगों के साथ मिलकर सुनाया फैसला
पीड़ित परिवार का हुक्का पानी किया बंद
दबंगों और दलित परिवार के बीच हुआ था विवाद
दलित परिवार ने कलेक्ट्रेट में दिया आवेदन
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह का गृह ग्राम है बकतरा
कलेक्टर ने जांच के दिए निर्देश
इंदौर : IBC 24 से एक्सक्लूसिव बातचीत में बोले अभिनेता आशुतोष राणा
हमारे राम नाट्य कि प्रस्तुति देने इंदौर आए हैं अभिनेता
आप पूरी दुनिया में सराहना पा लें लेकिन आत्मा को जब तक आनंद नही मिलता जब तक आपको घर में सराहना नहीं मिलती
मध्य प्रदेश मेरा घर है नाटक मंचन कर जो परम् आनंद की अनिभूति यहां मिली है उसे शब्दों में बयां नही किया जा सकता
छावा मूवी को लेकर आशुतोष राणा ने कहा कि उन्होंने हंबीरराव मोहिते जो छत्रपति के सेनापति थे उनका रोल निभाया है
वो बड़े ही खुद्दार आदमी थे खुद्दारी की मिशाल थे
ऐसे लोगों को भूला नही जा सकता ,
मेरे लिए फरवरी का महीना बहुत ही खास है
क्योंकि इस एक महीने में मेरी चार अलग अलग किरदार लोगों ने देखें है
मेरी इसी महीने
लव्यापा मूवी आई है बिल्कुल अलग फ़िल्म है,
छावा हिस्टॉरिकल मूवी है हमारे राम नाट्य मंचन हिस्टॉरिकल और मायथोलॉजी पर आधारित है ,
कौशल जी वर्सेज कौशल जी फ़िल्म आई है
इंदौर कि जनता और मध्यप्रदेश की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हमारे नाट्य को इतना प्रेम दिया है
बैतूल-
दूषित पानी पीने से 100 से ज्यादा लोग बीमार
उल्टी दस्त से सभी के हालात खराब
सभी पीड़ितों का अस्पताल में इलाज जारी
पाइपलाइन फटने से सप्लाई हो रहा दूषित पानी
मुलताई ब्लॉक का मामला
रायपुर ब्रेकिंग
ED ने कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री को सुकमा और कोंटा के राजीव भवन के निर्माण से संबंधित जानकारी के लिए 3 मार्च को फिर से तलब किया ,
कांग्रेस करेगी ED कार्यालय का घेराव
कांग्रेस की सह प्रभारी जरिया लैतफलांग भी होंगी शामिल ,
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी होंगे शामिल ,
भोपाल.....
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की पुलिस अधिकारियों को धमकी पर बीजेपी सांसद का पलटवार...
बीजेपी सांसद दर्शन सिंह चौधरी का बयान....
कमलनाथ धमकी दे रहे है,कमलनाथ अपने शयन कक्ष में बैठकर यही बात कर सकते है.......
कमलनाथ न सड़क पर है न ही जनता के मन में है....
केवल बयानों में है....
जिंदा रहने के लिए बयान तो देने पड़ते है....
भोपाल.......
पीसीसी चीफ जीतू की पटवारी का बड़ा बयान.......
खेती और किसानी की सबसे बड़ी दुश्मन बीजेपी.......
बीजेपी ने किसानों के साथ किया धोखा.......
2700 प्रति क्विंटल गेहूं खरीदी का किया था वादा.......
अब 2600 में खरीद रही सरकार.......
सुकमा जिले में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 02 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
बस्तर रेंज में सुरक्षाबलों की कार्रवाई से बीते 60 दिनों में 67 हार्डकोर नक्सली मारे गए हैं। यह हमारे सुरक्षाबलों के साहस और प्रतिबद्धता का प्रमाण है। मैं उनके अदम्य साहस को सलाम करता हूं।
छत्तीसगढ़ में जब से डबल इंजन की सरकार बनी है, नक्सलवाद के खात्मे की लड़ाई तेज हुई है। जिसका परिणाम है कि अब तक मात्र 13 महीने में ही 300 से अधिक नक्सली मारे गए हैं, 985 से अधिक नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है और 1177 नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं।
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का संकल्प है कि 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद का पूरी तरह से अंत किया जाएगा। हम इस संकल्प को पूरा करने की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं।
सुकमा जिले में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 02 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
बस्तर रेंज में सुरक्षाबलों की कार्रवाई से बीते 60 दिनों में 67 हार्डकोर नक्सली मारे गए हैं। यह हमारे सुरक्षाबलों के साहस और प्रतिबद्धता का प्रमाण है। मैं उनके अदम्य साहस को सलाम…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) March 1, 2025
छिंदवाड़ा-
पूर्व CM कमलनाथ का फूटा गुस्सा
पुलिस वाले अपनी वर्दी की इज्जत करें
मैने यहां पुलिस का बर्ताव देखा
कहां है TI, कान खोलकर सुन लें
कितने दिन आपकी वर्दी रहेगी
हम भी देखेंगे, आगे का समय आएगा
TI ने BJP का बिल्ला लगा रखा है
पुलिस किसी पार्टी के लिए काम करेगा, बर्दाश्त नहीं करेंगे
TI अपनी वर्दी सुरक्षित रखें: कमलनाथ
अमरवाड़ा विस के हर्रई पहुंचे थे कमलनाथ
जबलपुर- खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने लगाई अधिकारियों की क्लास
स्टेट आर्चरी एकेडमी और रांझी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पहुंचे खेल मंत्री विश्वास सारंग
खेल विभाग के अधिकारियों को समीक्षा बैठक में दी चेतावनी
सिर्फ बिल्डिंग बन जाने और दफ्तर में AC लग जाने से नहीं चलेगा काम
जब तक युवा ट्रैक पर आकर दौड़ें नहीं तब तक नहीं चलेगा काम
खेलो बढ़ो अभियान के तहत युवाओं को खेल मैदानों तक लाएं अधिकारी
जिला स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर पारम्परिक खेलों को भी दें बढ़ावा
प्रदेश के सभी खेल इंफ्रास्ट्रक्चर में होगा 1-1 युवा भवन का निर्माण
भोपाल अपडेट
इंडस्ट्रियल एरिया की आग पर काबू पाने के प्रयास जारी...
आग बुझाने के लिए प्रशासन ने बुलाया बुलडोजर...
बुलडोजर से इमारत की दीवार गिराकर पानी गिराने की रणनीति...
जेसीबी के जरिए बाजू इंडस्ट्री से गिराई जा रही दीवार
मंदसौर-
कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम पर प्रबुद्ध जन संगोष्ठी कार्यक्रम
डिप्टी CM जगदीश देवड़ा, विधायक रामेश्वर शर्मा हुए शामिल
डिप्टी CM जगदीश देवड़ा ने आने वाले बजट को लेकर कहा
CM डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में अच्छा बजट आयेगा
जल उपयोगी बजट होगा जनता का बजट होगा: डिप्टी CM
गरीब, महिलाएं, किसान और युवाओं के पर होगा फोकस
ग्वालियर
महामंडलेश्वर वैराग्यानंद गिरी ने राजनीति से लिया संन्यास,
आईबीसी 24 से बोले कभी राजनीति नही करूंगा,
कांग्रेस के लिए सर पर कफन बांधकर लड़ाई लड़ने निकला था,
मेरे ऊपर झूठे केस लादे गए,
जब केस से बाइज्जत बरी हो गया,
तो कोई मिलने नही आया,
जिसको राजा (दिग्विजय) के नाम से जाना जाते है,
उन्होंने नही बोला, इसलिए ये लोग धर्म विरोधी है,
मैं बेदाग महात्मा था, सच्चाई बोलने वाला था,
उस पीरियड में जिस दल की छाप लगी थी,
लेकिन अब मोह भंग हो गया, ये सच मैं विधर्मी है,
ये सनतनी होते तो मेरे लिए बोलते,
गौ माता की लड़ाई लड़ता रहूंगा,
देश में गौ माता को माता का दर्जा मिलेगा, देश हिंदू राष्ट्र होगा- वैराग्यानंद गिरी
मिर्ची बाबा के नाम पर आपत्ति...
मैं कभी नही कहा, मेरा नाम मिर्ची बाबा है,
मैं निरंजनी अखाड़ा का महामंडलेश्वर हूं, कल भी था आज भी हूं,
जिसने भी मेरा नाम मिर्ची बाबा रखा उसके खिलाफ कोर्ट गया हूं- वैराग्यानंद गिरी
जबलपुर- नर्मदा के तटीय क्षेत्रों को लेकर HC ने जारी किया फैसला
नर्मदा नदी के 300 मीटर के दायरे में ना हों निर्माण कार्य : HC
मास्टर प्लान की शर्तों का पालन सुनिश्चित करवाए सरकार : HC
नर्मदा मिशन ने साल 2019 में दायर की थी याचिका
प्रतिबंधित दायरे में निर्माणकार्यों से नर्मदा में प्रदूषण बढ़ने का दिया था तर्क।
जबलपुर: मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा ,"राहुल गांधी कोट के ऊपर जनेऊ पहनते हैं और कहते हैं कि मैं हिंदू हूं। प्रियंका गांधी गंगा मैया की उलटी आरती उतारती हैं और कहती हैं मैं हिंदू हूं। सोनिया गांधी कहती हैं कि मैं भारत की बहू बन गई लेकिन 66 करोड़ लोग गए उसमें मैं राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी का नाम ढूंढता रहा मुझे नाम नहीं मिला, जाकर डुबकी लगा लेते। क्योंकि इटली से अनुमति नहीं मिली और कहीं ईसाई धर्म से निकाल ना दिया जाए इस डर के कारण नेहरू परिवार ने डुबकी नहीं लगाई... ईसाई धर्म छूट ना जाए इसलिए वे कुंभ नहीं गए।"
#WATCH जबलपुर: मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा ,"राहुल गांधी कोट के ऊपर जनेऊ पहनते हैं और कहते हैं कि मैं हिंदू हूं। प्रियंका गांधी गंगा मैया की उलटी आरती उतारती हैं और कहती हैं मैं हिंदू हूं। सोनिया गांधी कहती हैं कि मैं भारत की बहू बन गई लेकिन 66 करोड़ लोग गए उसमें… pic.twitter.com/wOk8uVxgO1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2025
तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई कहते हैं, "भाजपा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री द्वारा 5 मार्च को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भाग नहीं लेगी। हमने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सर्वदलीय बैठक में शामिल न होने के सभी कारण बताए हैं। हमने साफ कहा था कि प्रधानमंत्री किसी भी राज्य के साथ अन्याय नहीं करेंगे। उन्हें किसने बताया कि संसद सदस्यों की संख्या बढ़ाकर 848 कर दी जाएगी और तमिलनाडु संसदीय क्षेत्रों की संख्या कम कर दी जाएगी... 5 मार्च को हमने छात्रों के लिए 3 भाषा नीति के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाने का फैसला किया है और मैं चेन्नई में हस्ताक्षर अभियान में भाग लेने जा रहा हूं।"
Tamil Nadu BJP president K Annamalai says, "The BJP will not participate in the all-party meeting called by the Tamil Nadu Chief Minister on March 5. We have written to the Chief Minister stating all the reasons for not attending the all-party meeting. We had clearly said that… https://t.co/nw1NnjKewI pic.twitter.com/F94TzHfvXe
— ANI (@ANI) March 1, 2025
अंबिकापुर-
मेयर मंजूषा भगत के खिलाफ FIR दर्ज कराने के मामले पर बोली मंजूषा
बात का बतंगड़ बना रहे है कांग्रेसी, इतनी बड़ी कोई बात नहीं
मैं सनातन धर्म को मानने वाली हूं, मैंने किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचाया
शपथ ग्रहण कोई पार्टी का काम नहीं है, प्रशासनिक व्यवस्था है
अगर शपथ ग्रहण नहीं कर रहे तो ये उनकी गैरजिम्मेदाराना हरकत
सिंगरौली-
अतिक्रमण पर नगर निगम की कार्रवाई
तेलियान बस्ती से अतिक्रमण हटाया
6 मकान को किया गया जमींदोज
HC ने 7 मकान को हटाने दिए थे निर्देश
लोगों ने जिला प्रशासन पर लगाए आरोप
घर खाली करने 24 घंटे का भी नहीं दिया समय
सीतापुर- शॉर्ट सर्किट से लगी घर में आग
घर में रखें सामान और नगद रुपए जलकर खाक
मौके पर पहुंची पुलिस और राजस्व विभाग की टीम
विधायक रामकुमार टोप्पो ने पीड़ित परिवार से की बातचीत
पीड़ित परिवार को दी 10 हजार की तात्कालिक सहायता दी
सीतापुर ब्लॉक के ग्राम ढेलसरा की घटना
हैदराबाद, तेलंगाना: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की उर्दू भाषा पर हालिया टिप्पणी पर बोलते हुए, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "...यूपी के सीएम को यह भी नहीं पता कि उर्दू उत्तर प्रदेश की संस्कृति का हिस्सा है। आरएसएस और भाजपा के लोग नहीं जानते कि उर्दू अन्य भाषाओं की तरह संविधान द्वारा संरक्षित है। वे नहीं जानते कि हर मुसलमान उर्दू नहीं बोलता, यह मुसलमानों की भाषा नहीं है। यह इस देश की आजादी की भाषा रही है। यह इस देश की भाषा है...भाजपा इस देश को एक भाषा, एक धर्म, एक विचारधारा और एक नेता के हिसाब से बनाना चाहती है..."
#WATCH | Hyderabad, Telangana: While speaking on UP CM Yogi Adityanath's recent remark on Urdu language, AIMIM chief Asaduddin Owaisi says, "...UP CM doesn't even know that Urdu is a part of Uttar Pradesh's culture. People of RSS and BJP don't know that Urdu is protected by the… pic.twitter.com/OQBL9YwXln
— ANI (@ANI) March 1, 2025
हैदराबाद, तेलंगाना: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की राज्य विधानसभा में उर्दू भाषा पर की गई हालिया टिप्पणी पर कहा, "...यह स्पष्ट है कि यूपी के सीएम को उर्दू नहीं आती। लेकिन वे वैज्ञानिक क्यों नहीं बने, इसका जवाब केवल वे ही दे सकते हैं...यूपी के सीएम जिस विचारधारा से आते हैं, उस विचारधारा से किसी ने भी इस देश की आजादी की लड़ाई में हिस्सा नहीं लिया। वे गोरखपुर से आते हैं। रघुपति सहाय 'फिराक' भी उसी गोरखपुर से आते हैं। वे उर्दू के मशहूर शायर थे, लेकिन वे मुसलमान नहीं थे...यह (टिप्पणी) उनकी बौद्धिक क्षमता है..."
#WATCH | Hyderabad, Telangana: AIMIM chief Asaduddin Owaisi speaks on UP CM Yogi Adityanath's recent remark in the State Assembly on Urdu language.
He says, "...It is clear that UP CM doesn't know Urdu. But only he can answer why he did not become a scientist...The ideology that… pic.twitter.com/VsByoHNlMr
— ANI (@ANI) March 1, 2025
कांकेर-
पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा फैलाने का मामला
पुलिस ने 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुसवाड़ा गांव में मतदान दल को बनाया था बंधक
पुलिस पर किया था हमला, कई पुलिसकर्मी हुए थे घायल,
पूर्व सरपंच समेत 3 आरोपी पहले हो चुके है गिरफ्तार,
कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
अंबिकापुर
महापौर मंजूषा भगत पर कांग्रेस ने की FIR की मांग
FIR दर्ज कराने कोतवाली जा रहे कांग्रेसी
महापौर मंजूषा भगत ने दिया था बयान
10 साल तक महापौर डॉ अजय तिर्की ने किया निगम को अशुध्द
कांग्रेसियों ने महापौर से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की थी मांग
माफी नहीं मांगने जाने पर शपथ ग्रहण का बहिष्कार का एलान
कल है नगर निगम का शपथ ग्रहण समारोह
भिंड
महिला का शव रखकर परिजनों ने लगाया जाम
परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया आरोप
दहेज मांगने और हत्या का लगाया आरोप
पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी
मौ थाना क्षेत्र के गिरगांव गांव की घटना
इंदौर : फर्जी डिजिटल अरेस्ट के ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम देने वाली अन्तर्राज्यीय गैंग का एक और शातिर आरोपी गिरफ्तार
आरोपी को तीन राज्यों की पुलिस कर रही थी तलाश
जमानत पर रिहा आरोपी अवैध रूप से दुबई भागने के पूर्व ही चेन्नई एयरपोर्ट से किया गया गिरफ्तार
सॉफ्टवेयर डेवलपर महिला फरियादी के साथ 12 लाख रू की हुई थी ठगी
क्राइम ब्रांच इंदौर के द्वारा मामले में अभी तक झालावाड़ से 1 और तेलंगाना के 2 लोग सहित कुल 3 आरोपी हुए है गिरफ्तार
गैंग के सदस्य कॉल पर स्वयं को पुलिस अधिकारी बताकर Money Laundering के केस में फंसाने का झूठ बोलकर ऑनलाइन पैसे ठग कर देते थे वारदात को अंजाम
आरोपी गैंग देश के विभिन्न राज्यों में बैठकर करते थी ऑनलाइन ठगी
जबलपुर
सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग का बयान
कांग्रेस के नए प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी पर साधा निशाना
'जो बिक गए वो चले गए' वाले बयान पर मंत्री सारंग का पलटवार
जिस पार्टी की दुकान और शो रूम दोनों ही बंद हो गए उसमे आज भी इतनी अकड़ :सारंग
कांग्रेस सोचे क्यों छोड़के गए उसे लोग
कांग्रेस के पास न नेता न नियत न नीति : सारंग
मिट्टी के माधव बनाकर प्रदेश नहीं चला सकती कांग्रेस : सारंग
अकड़ छोड़कर प्रदेश की आवो हवा और राजनीति को समझे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी : सारंग
जी नेता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए वो देश के प्रति जताना चाहते थे कृतज्ञता : सारंग
कांग्रेस को करना चाहिए विचार की क्यों हो रही उसकी दुर्गति
दिल्ली-
मणिपुर को लेकर अमित शाह ने की अहम बैठक
मणिपुर में सुरक्षा स्थिति को लेकर की समीक्षा
मणिपुर के राज्यपाल, मणिपुर सरकार, सेना, अर्धसैनिक बल अधिकारी हुए शामिल
13 फरवरी को मणिपुर में लगाया गया था राष्ट्रपति शासन
मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद लगाया गया था राष्ट्रपति शासन
मणिपुर में जातीय हिंसा के बाद 250 से ज्यादा लोगों की जा चुकी है जान
राजिम- कृषि मंत्री रामविचार नेताम पहुंचे राजिम
कुलेश्वरनाथ मंदिर में किया भगवान शिव का दुग्धाभिषेक
मंत्री रामविचार नेताम के साथ उनकी पत्नी भी थी मौजूद
भगवान भोलेनाथ का पूजा अर्चना कर की सुख समृद्धि की कामना
कृषि मंत्री अपने जन्मदिन पर भगवान शिव के दर्शन पहुंचे थे
रायपुर,
नया रायपुर में इंडस्ट्री डायलॉग कार्यक्रम आयोजित,
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कार्यक्रम में हुए शामिल,
उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन भी हुए शामिल,
नया रायपुर के एक निजी होटल में कार्यक्रम आयोजित,
हटा
देर रात महिला को चोरइया घाटी में फेंका
सुबह महिला घाटी चढ़कर मुख्य मार्ग तक पहुंची
महिला के साथ आई 4 साल की बच्ची लापता
उप्र के महोबा निवासी है महिला
पीड़ित महिला ने दो लोगों पर लगाया आरोप
बेहोशी की हालत में घाटी से फेंकने का आरोप
प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है मामला
मड़ियादो थाना पुलिस जांच में जुटी
Today News and LIVE Update 01 March 2025 : हैदराबाद, तेलंगाना: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की राज्य विधानसभा में उर्दू भाषा पर की गई हालिया टिप्पणी पर कहा, “…यह स्पष्ट है कि यूपी के सीएम को उर्दू नहीं आती। लेकिन वे वैज्ञानिक क्यों नहीं बने, इसका जवाब केवल वे ही दे सकते हैं…यूपी के सीएम जिस विचारधारा से आते हैं, उस विचारधारा से किसी ने भी इस देश की आजादी की लड़ाई में हिस्सा नहीं लिया। वे गोरखपुर से आते हैं। रघुपति सहाय ‘फिराक’ भी उसी गोरखपुर से आते हैं। वे उर्दू के मशहूर शायर थे, लेकिन वे मुसलमान नहीं थे…यह (टिप्पणी) उनकी बौद्धिक क्षमता है…”
#WATCH | Hyderabad, Telangana: AIMIM chief Asaduddin Owaisi speaks on UP CM Yogi Adityanath’s recent remark in the State Assembly on Urdu language.
He says, “…It is clear that UP CM doesn’t know Urdu. But only he can answer why he did not become a scientist…The ideology that… pic.twitter.com/VsByoHNlMr
— ANI (@ANI) March 1, 2025
Today News and LIVE Update 01 March 2025 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात में रहेंगे। इस दौरान वह वन्यजीव संरक्षण, धार्मिक स्थलों और विकास परियोजनाओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पीएम मोदी जूनागढ़ जिले के सासन में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (NBWL) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा को लेकर अहम मानी जा रही है। पीएम मोदी जामनगर में स्थित रिलायंस फाउंडेशन के पशु बचाव केंद्र ‘वंतारा’ का दौरा करेंगे। यह केंद्र वन्यजीवों के बचाव और पुनर्वास के लिए समर्पित है। अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी श्री सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक की भी अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में सोमनाथ मंदिर के विकास और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं।
Today News and LIVE Update 01 March 2025 : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज बालाघाट जिले के दौरे पर रहेंगे जहां वे किसान सम्मेलन में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में वे किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए चर्चा करेंगे। दिव्यांगजन सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे जहां वे दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित करेंगे, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें। सरकार की सामाजिक कल्याण योजनाओं के प्रभाव और नई पहल पर बात करेंगे। विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे जहां वे 264.42 करोड़ रुपये की लागत से बने 78 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। 61.93 करोड़ रुपये की नवीन विकास परियोजनाओं का भूमिपूजन करेंगे।
Today News and LIVE Update 01 March 2025 :छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CG Board) द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। 12वीं कक्षा की परीक्षा आज, 1 मार्च से शुरू हो रही है, जिसमें पहला पेपर हिंदी का होगा। वहीं, 10वीं बोर्ड परीक्षा 3 मार्च से शुरू होगी और इसका भी पहला पेपर हिंदी का होगा। परीक्षा का संचालन पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच किया जाएगा। परीक्षा का समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक रहेगा। सुबह 9:00 बजे: छात्र परीक्षा कक्ष में पहुंचेंगे। सुबह 9:05 बजे: उत्तर पुस्तिका (आंसर-शीट) वितरित की जाएगी। सुबह 9:10 बजे: प्रश्न पत्र छात्रों को दिया जाएगा। सुबह 9:10 से 9:15 तक: छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 5 मिनट का समय मिलेगा। सुबह 9:15 बजे: उत्तर लिखने की प्रक्रिया शुरू होगी। इस साल 12वीं की परीक्षा 2397 केंद्रों पर आयोजित होगी, जिसमें 2,40,356 विद्यार्थी शामिल होंगे। 12वीं के लिए सबसे अधिक केंद्र रायपुर में 149 परीक्षा केंद्र बनाये गए है।
Today News and LIVE Update 01 March 2025 : छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के एक्शन के खिलाफ आज कांग्रेस द्वारा प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। कांग्रेस कार्यकर्ता राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर एकजुट होकर ईडी की कार्रवाई के विरोध में आवाज बुलंद करेंगे। सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे। प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन रायपुर में होगा, जिसमें वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। कार्यकर्ता ED के खिलाफ नारेबाजी और विरोध मार्च निकालेंगे। पार्टी का कहना है कि लोकतांत्रिक संस्थाओं की स्वतंत्रता बचाने के लिए यह प्रदर्शन जरूरी है। बता दे की प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सुकमा और कोंटा में कांग्रेस के राजीव भवन निर्माण को लेकर नोटिस जारी किया था। कांग्रेस का आरोप है कि इस नोटिस का उद्देश्य पार्टी को दबाव में लेना है।
ग्वालियर: अवैध शराब तस्कर के खिलाफ कार्यवाही,
घाटीगांव ओर भितरवार थाना क्षेत्र में कार्रवाई,
घाटीगांव थाना पुलिस ने कंजर बस्ती में कार्यवाही की,
5 कंजरों को पकड़कर उनके कब्जे से 350 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची देशी शराब की जब्त।
भितरवार थाना पुलिस ने चकमियांपुर कंजर डेरों पर कार्यवाही,
300 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची देशी शराब की जप्त,
जेसीबी से कराई गई खुदाई,
18 ड्रमों में भरे करीब 2000 लीटर गुड़ लहान किया नष्ट।
बुरहानपुर- नगर निगम में भ्रष्टाचार का आरोप
ई कचरा गाड़ी खरीदने में भ्रष्टाचार का आरोप
1 ई वाहन की कीमत 8 लाख 11 हजार रु
नगर निगम ने 11 लाख 10 हजार रु में खरीदा
निगम ने UP से 10 ई वाहन मंगवाए
ट्रांसपोटिंग में 2 लाख रुपए किए खर्च
RIT के दस्तावेज से हुआ खुलासा
EOW और लोकायुक्त में भी शिकायत
सीहोर- दलित परिवार का समाजिक बहिष्कार
बकतरा गांव में दंबगों के साथ मिलकर सुनाया फैसला
पीड़ित परिवार का हुक्का पानी किया बंद
दबंगों और दलित परिवार के बीच हुआ था विवाद
दलित परिवार ने कलेक्ट्रेट में दिया आवेदन
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह का गृह ग्राम है बकतरा
कलेक्टर ने जांच के दिए निर्देश
इंदौर : IBC 24 से एक्सक्लूसिव बातचीत में बोले अभिनेता आशुतोष राणा
हमारे राम नाट्य कि प्रस्तुति देने इंदौर आए हैं अभिनेता
आप पूरी दुनिया में सराहना पा लें लेकिन आत्मा को जब तक आनंद नही मिलता जब तक आपको घर में सराहना नहीं मिलती
मध्य प्रदेश मेरा घर है नाटक मंचन कर जो परम् आनंद की अनिभूति यहां मिली है उसे शब्दों में बयां नही किया जा सकता
छावा मूवी को लेकर आशुतोष राणा ने कहा कि उन्होंने हंबीरराव मोहिते जो छत्रपति के सेनापति थे उनका रोल निभाया है
वो बड़े ही खुद्दार आदमी थे खुद्दारी की मिशाल थे
ऐसे लोगों को भूला नही जा सकता ,
मेरे लिए फरवरी का महीना बहुत ही खास है
क्योंकि इस एक महीने में मेरी चार अलग अलग किरदार लोगों ने देखें है
मेरी इसी महीने
लव्यापा मूवी आई है बिल्कुल अलग फ़िल्म है,
छावा हिस्टॉरिकल मूवी है हमारे राम नाट्य मंचन हिस्टॉरिकल और मायथोलॉजी पर आधारित है ,
कौशल जी वर्सेज कौशल जी फ़िल्म आई है
इंदौर कि जनता और मध्यप्रदेश की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हमारे नाट्य को इतना प्रेम दिया है
बैतूल-
दूषित पानी पीने से 100 से ज्यादा लोग बीमार
उल्टी दस्त से सभी के हालात खराब
सभी पीड़ितों का अस्पताल में इलाज जारी
पाइपलाइन फटने से सप्लाई हो रहा दूषित पानी
मुलताई ब्लॉक का मामला
रायपुर ब्रेकिंग
ED ने कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री को सुकमा और कोंटा के राजीव भवन के निर्माण से संबंधित जानकारी के लिए 3 मार्च को फिर से तलब किया ,
कांग्रेस करेगी ED कार्यालय का घेराव
कांग्रेस की सह प्रभारी जरिया लैतफलांग भी होंगी शामिल ,
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी होंगे शामिल ,
भोपाल.....
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की पुलिस अधिकारियों को धमकी पर बीजेपी सांसद का पलटवार...
बीजेपी सांसद दर्शन सिंह चौधरी का बयान....
कमलनाथ धमकी दे रहे है,कमलनाथ अपने शयन कक्ष में बैठकर यही बात कर सकते है.......
कमलनाथ न सड़क पर है न ही जनता के मन में है....
केवल बयानों में है....
जिंदा रहने के लिए बयान तो देने पड़ते है....
भोपाल.......
पीसीसी चीफ जीतू की पटवारी का बड़ा बयान.......
खेती और किसानी की सबसे बड़ी दुश्मन बीजेपी.......
बीजेपी ने किसानों के साथ किया धोखा.......
2700 प्रति क्विंटल गेहूं खरीदी का किया था वादा.......
अब 2600 में खरीद रही सरकार.......
सुकमा जिले में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 02 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
बस्तर रेंज में सुरक्षाबलों की कार्रवाई से बीते 60 दिनों में 67 हार्डकोर नक्सली मारे गए हैं। यह हमारे सुरक्षाबलों के साहस और प्रतिबद्धता का प्रमाण है। मैं उनके अदम्य साहस को सलाम करता हूं।
छत्तीसगढ़ में जब से डबल इंजन की सरकार बनी है, नक्सलवाद के खात्मे की लड़ाई तेज हुई है। जिसका परिणाम है कि अब तक मात्र 13 महीने में ही 300 से अधिक नक्सली मारे गए हैं, 985 से अधिक नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है और 1177 नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं।
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का संकल्प है कि 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद का पूरी तरह से अंत किया जाएगा। हम इस संकल्प को पूरा करने की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं।
सुकमा जिले में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 02 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
बस्तर रेंज में सुरक्षाबलों की कार्रवाई से बीते 60 दिनों में 67 हार्डकोर नक्सली मारे गए हैं। यह हमारे सुरक्षाबलों के साहस और प्रतिबद्धता का प्रमाण है। मैं उनके अदम्य साहस को सलाम…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) March 1, 2025
छिंदवाड़ा-
पूर्व CM कमलनाथ का फूटा गुस्सा
पुलिस वाले अपनी वर्दी की इज्जत करें
मैने यहां पुलिस का बर्ताव देखा
कहां है TI, कान खोलकर सुन लें
कितने दिन आपकी वर्दी रहेगी
हम भी देखेंगे, आगे का समय आएगा
TI ने BJP का बिल्ला लगा रखा है
पुलिस किसी पार्टी के लिए काम करेगा, बर्दाश्त नहीं करेंगे
TI अपनी वर्दी सुरक्षित रखें: कमलनाथ
अमरवाड़ा विस के हर्रई पहुंचे थे कमलनाथ
जबलपुर- खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने लगाई अधिकारियों की क्लास
स्टेट आर्चरी एकेडमी और रांझी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पहुंचे खेल मंत्री विश्वास सारंग
खेल विभाग के अधिकारियों को समीक्षा बैठक में दी चेतावनी
सिर्फ बिल्डिंग बन जाने और दफ्तर में AC लग जाने से नहीं चलेगा काम
जब तक युवा ट्रैक पर आकर दौड़ें नहीं तब तक नहीं चलेगा काम
खेलो बढ़ो अभियान के तहत युवाओं को खेल मैदानों तक लाएं अधिकारी
जिला स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर पारम्परिक खेलों को भी दें बढ़ावा
प्रदेश के सभी खेल इंफ्रास्ट्रक्चर में होगा 1-1 युवा भवन का निर्माण
भोपाल अपडेट
इंडस्ट्रियल एरिया की आग पर काबू पाने के प्रयास जारी...
आग बुझाने के लिए प्रशासन ने बुलाया बुलडोजर...
बुलडोजर से इमारत की दीवार गिराकर पानी गिराने की रणनीति...
जेसीबी के जरिए बाजू इंडस्ट्री से गिराई जा रही दीवार
मंदसौर-
कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम पर प्रबुद्ध जन संगोष्ठी कार्यक्रम
डिप्टी CM जगदीश देवड़ा, विधायक रामेश्वर शर्मा हुए शामिल
डिप्टी CM जगदीश देवड़ा ने आने वाले बजट को लेकर कहा
CM डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में अच्छा बजट आयेगा
जल उपयोगी बजट होगा जनता का बजट होगा: डिप्टी CM
गरीब, महिलाएं, किसान और युवाओं के पर होगा फोकस
ग्वालियर
महामंडलेश्वर वैराग्यानंद गिरी ने राजनीति से लिया संन्यास,
आईबीसी 24 से बोले कभी राजनीति नही करूंगा,
कांग्रेस के लिए सर पर कफन बांधकर लड़ाई लड़ने निकला था,
मेरे ऊपर झूठे केस लादे गए,
जब केस से बाइज्जत बरी हो गया,
तो कोई मिलने नही आया,
जिसको राजा (दिग्विजय) के नाम से जाना जाते है,
उन्होंने नही बोला, इसलिए ये लोग धर्म विरोधी है,
मैं बेदाग महात्मा था, सच्चाई बोलने वाला था,
उस पीरियड में जिस दल की छाप लगी थी,
लेकिन अब मोह भंग हो गया, ये सच मैं विधर्मी है,
ये सनतनी होते तो मेरे लिए बोलते,
गौ माता की लड़ाई लड़ता रहूंगा,
देश में गौ माता को माता का दर्जा मिलेगा, देश हिंदू राष्ट्र होगा- वैराग्यानंद गिरी
मिर्ची बाबा के नाम पर आपत्ति...
मैं कभी नही कहा, मेरा नाम मिर्ची बाबा है,
मैं निरंजनी अखाड़ा का महामंडलेश्वर हूं, कल भी था आज भी हूं,
जिसने भी मेरा नाम मिर्ची बाबा रखा उसके खिलाफ कोर्ट गया हूं- वैराग्यानंद गिरी
जबलपुर- नर्मदा के तटीय क्षेत्रों को लेकर HC ने जारी किया फैसला
नर्मदा नदी के 300 मीटर के दायरे में ना हों निर्माण कार्य : HC
मास्टर प्लान की शर्तों का पालन सुनिश्चित करवाए सरकार : HC
नर्मदा मिशन ने साल 2019 में दायर की थी याचिका
प्रतिबंधित दायरे में निर्माणकार्यों से नर्मदा में प्रदूषण बढ़ने का दिया था तर्क।
जबलपुर: मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा ,"राहुल गांधी कोट के ऊपर जनेऊ पहनते हैं और कहते हैं कि मैं हिंदू हूं। प्रियंका गांधी गंगा मैया की उलटी आरती उतारती हैं और कहती हैं मैं हिंदू हूं। सोनिया गांधी कहती हैं कि मैं भारत की बहू बन गई लेकिन 66 करोड़ लोग गए उसमें मैं राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी का नाम ढूंढता रहा मुझे नाम नहीं मिला, जाकर डुबकी लगा लेते। क्योंकि इटली से अनुमति नहीं मिली और कहीं ईसाई धर्म से निकाल ना दिया जाए इस डर के कारण नेहरू परिवार ने डुबकी नहीं लगाई... ईसाई धर्म छूट ना जाए इसलिए वे कुंभ नहीं गए।"
#WATCH जबलपुर: मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा ,"राहुल गांधी कोट के ऊपर जनेऊ पहनते हैं और कहते हैं कि मैं हिंदू हूं। प्रियंका गांधी गंगा मैया की उलटी आरती उतारती हैं और कहती हैं मैं हिंदू हूं। सोनिया गांधी कहती हैं कि मैं भारत की बहू बन गई लेकिन 66 करोड़ लोग गए उसमें… pic.twitter.com/wOk8uVxgO1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2025
तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई कहते हैं, "भाजपा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री द्वारा 5 मार्च को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भाग नहीं लेगी। हमने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सर्वदलीय बैठक में शामिल न होने के सभी कारण बताए हैं। हमने साफ कहा था कि प्रधानमंत्री किसी भी राज्य के साथ अन्याय नहीं करेंगे। उन्हें किसने बताया कि संसद सदस्यों की संख्या बढ़ाकर 848 कर दी जाएगी और तमिलनाडु संसदीय क्षेत्रों की संख्या कम कर दी जाएगी... 5 मार्च को हमने छात्रों के लिए 3 भाषा नीति के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाने का फैसला किया है और मैं चेन्नई में हस्ताक्षर अभियान में भाग लेने जा रहा हूं।"
Tamil Nadu BJP president K Annamalai says, "The BJP will not participate in the all-party meeting called by the Tamil Nadu Chief Minister on March 5. We have written to the Chief Minister stating all the reasons for not attending the all-party meeting. We had clearly said that… https://t.co/nw1NnjKewI pic.twitter.com/F94TzHfvXe
— ANI (@ANI) March 1, 2025
अंबिकापुर-
मेयर मंजूषा भगत के खिलाफ FIR दर्ज कराने के मामले पर बोली मंजूषा
बात का बतंगड़ बना रहे है कांग्रेसी, इतनी बड़ी कोई बात नहीं
मैं सनातन धर्म को मानने वाली हूं, मैंने किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचाया
शपथ ग्रहण कोई पार्टी का काम नहीं है, प्रशासनिक व्यवस्था है
अगर शपथ ग्रहण नहीं कर रहे तो ये उनकी गैरजिम्मेदाराना हरकत
सिंगरौली-
अतिक्रमण पर नगर निगम की कार्रवाई
तेलियान बस्ती से अतिक्रमण हटाया
6 मकान को किया गया जमींदोज
HC ने 7 मकान को हटाने दिए थे निर्देश
लोगों ने जिला प्रशासन पर लगाए आरोप
घर खाली करने 24 घंटे का भी नहीं दिया समय
सीतापुर- शॉर्ट सर्किट से लगी घर में आग
घर में रखें सामान और नगद रुपए जलकर खाक
मौके पर पहुंची पुलिस और राजस्व विभाग की टीम
विधायक रामकुमार टोप्पो ने पीड़ित परिवार से की बातचीत
पीड़ित परिवार को दी 10 हजार की तात्कालिक सहायता दी
सीतापुर ब्लॉक के ग्राम ढेलसरा की घटना
हैदराबाद, तेलंगाना: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की उर्दू भाषा पर हालिया टिप्पणी पर बोलते हुए, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "...यूपी के सीएम को यह भी नहीं पता कि उर्दू उत्तर प्रदेश की संस्कृति का हिस्सा है। आरएसएस और भाजपा के लोग नहीं जानते कि उर्दू अन्य भाषाओं की तरह संविधान द्वारा संरक्षित है। वे नहीं जानते कि हर मुसलमान उर्दू नहीं बोलता, यह मुसलमानों की भाषा नहीं है। यह इस देश की आजादी की भाषा रही है। यह इस देश की भाषा है...भाजपा इस देश को एक भाषा, एक धर्म, एक विचारधारा और एक नेता के हिसाब से बनाना चाहती है..."
#WATCH | Hyderabad, Telangana: While speaking on UP CM Yogi Adityanath's recent remark on Urdu language, AIMIM chief Asaduddin Owaisi says, "...UP CM doesn't even know that Urdu is a part of Uttar Pradesh's culture. People of RSS and BJP don't know that Urdu is protected by the… pic.twitter.com/OQBL9YwXln
— ANI (@ANI) March 1, 2025
हैदराबाद, तेलंगाना: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की राज्य विधानसभा में उर्दू भाषा पर की गई हालिया टिप्पणी पर कहा, "...यह स्पष्ट है कि यूपी के सीएम को उर्दू नहीं आती। लेकिन वे वैज्ञानिक क्यों नहीं बने, इसका जवाब केवल वे ही दे सकते हैं...यूपी के सीएम जिस विचारधारा से आते हैं, उस विचारधारा से किसी ने भी इस देश की आजादी की लड़ाई में हिस्सा नहीं लिया। वे गोरखपुर से आते हैं। रघुपति सहाय 'फिराक' भी उसी गोरखपुर से आते हैं। वे उर्दू के मशहूर शायर थे, लेकिन वे मुसलमान नहीं थे...यह (टिप्पणी) उनकी बौद्धिक क्षमता है..."
#WATCH | Hyderabad, Telangana: AIMIM chief Asaduddin Owaisi speaks on UP CM Yogi Adityanath's recent remark in the State Assembly on Urdu language.
He says, "...It is clear that UP CM doesn't know Urdu. But only he can answer why he did not become a scientist...The ideology that… pic.twitter.com/VsByoHNlMr
— ANI (@ANI) March 1, 2025
कांकेर-
पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा फैलाने का मामला
पुलिस ने 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुसवाड़ा गांव में मतदान दल को बनाया था बंधक
पुलिस पर किया था हमला, कई पुलिसकर्मी हुए थे घायल,
पूर्व सरपंच समेत 3 आरोपी पहले हो चुके है गिरफ्तार,
कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
अंबिकापुर
महापौर मंजूषा भगत पर कांग्रेस ने की FIR की मांग
FIR दर्ज कराने कोतवाली जा रहे कांग्रेसी
महापौर मंजूषा भगत ने दिया था बयान
10 साल तक महापौर डॉ अजय तिर्की ने किया निगम को अशुध्द
कांग्रेसियों ने महापौर से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की थी मांग
माफी नहीं मांगने जाने पर शपथ ग्रहण का बहिष्कार का एलान
कल है नगर निगम का शपथ ग्रहण समारोह
भिंड
महिला का शव रखकर परिजनों ने लगाया जाम
परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया आरोप
दहेज मांगने और हत्या का लगाया आरोप
पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी
मौ थाना क्षेत्र के गिरगांव गांव की घटना
इंदौर : फर्जी डिजिटल अरेस्ट के ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम देने वाली अन्तर्राज्यीय गैंग का एक और शातिर आरोपी गिरफ्तार
आरोपी को तीन राज्यों की पुलिस कर रही थी तलाश
जमानत पर रिहा आरोपी अवैध रूप से दुबई भागने के पूर्व ही चेन्नई एयरपोर्ट से किया गया गिरफ्तार
सॉफ्टवेयर डेवलपर महिला फरियादी के साथ 12 लाख रू की हुई थी ठगी
क्राइम ब्रांच इंदौर के द्वारा मामले में अभी तक झालावाड़ से 1 और तेलंगाना के 2 लोग सहित कुल 3 आरोपी हुए है गिरफ्तार
गैंग के सदस्य कॉल पर स्वयं को पुलिस अधिकारी बताकर Money Laundering के केस में फंसाने का झूठ बोलकर ऑनलाइन पैसे ठग कर देते थे वारदात को अंजाम
आरोपी गैंग देश के विभिन्न राज्यों में बैठकर करते थी ऑनलाइन ठगी
जबलपुर
सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग का बयान
कांग्रेस के नए प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी पर साधा निशाना
'जो बिक गए वो चले गए' वाले बयान पर मंत्री सारंग का पलटवार
जिस पार्टी की दुकान और शो रूम दोनों ही बंद हो गए उसमे आज भी इतनी अकड़ :सारंग
कांग्रेस सोचे क्यों छोड़के गए उसे लोग
कांग्रेस के पास न नेता न नियत न नीति : सारंग
मिट्टी के माधव बनाकर प्रदेश नहीं चला सकती कांग्रेस : सारंग
अकड़ छोड़कर प्रदेश की आवो हवा और राजनीति को समझे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी : सारंग
जी नेता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए वो देश के प्रति जताना चाहते थे कृतज्ञता : सारंग
कांग्रेस को करना चाहिए विचार की क्यों हो रही उसकी दुर्गति
दिल्ली-
मणिपुर को लेकर अमित शाह ने की अहम बैठक
मणिपुर में सुरक्षा स्थिति को लेकर की समीक्षा
मणिपुर के राज्यपाल, मणिपुर सरकार, सेना, अर्धसैनिक बल अधिकारी हुए शामिल
13 फरवरी को मणिपुर में लगाया गया था राष्ट्रपति शासन
मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद लगाया गया था राष्ट्रपति शासन
मणिपुर में जातीय हिंसा के बाद 250 से ज्यादा लोगों की जा चुकी है जान
राजिम- कृषि मंत्री रामविचार नेताम पहुंचे राजिम
कुलेश्वरनाथ मंदिर में किया भगवान शिव का दुग्धाभिषेक
मंत्री रामविचार नेताम के साथ उनकी पत्नी भी थी मौजूद
भगवान भोलेनाथ का पूजा अर्चना कर की सुख समृद्धि की कामना
कृषि मंत्री अपने जन्मदिन पर भगवान शिव के दर्शन पहुंचे थे
रायपुर,
नया रायपुर में इंडस्ट्री डायलॉग कार्यक्रम आयोजित,
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कार्यक्रम में हुए शामिल,
उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन भी हुए शामिल,
नया रायपुर के एक निजी होटल में कार्यक्रम आयोजित,
हटा
देर रात महिला को चोरइया घाटी में फेंका
सुबह महिला घाटी चढ़कर मुख्य मार्ग तक पहुंची
महिला के साथ आई 4 साल की बच्ची लापता
उप्र के महोबा निवासी है महिला
पीड़ित महिला ने दो लोगों पर लगाया आरोप
बेहोशी की हालत में घाटी से फेंकने का आरोप
प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है मामला
मड़ियादो थाना पुलिस जांच में जुटी