Publish Date - June 26, 2022 / 03:25 AM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST
लखनऊ: UP IAS Transfer List 2022 लखनऊ विकास प्राधिकरण के चीफ इंजीनियर और कमिश्नर के बीच चल रहे विवाद के बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। शनिवार देर रात सरकार ने आदेश जारी करते हुए 11 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है।
UP IAS Transfer List वहीं पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए 11 जिलों के पुलिस कप्तान सहित 32 आइपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें तीन एडीजी, छह आइजी, सात डीआइजी, तीन एसएसपी और 13 एसपी स्तर के अधिकारी शामिल हैं।
इन IAS अधिकारियों का हुआ तबादला
रंजन कुमार- लखनऊ मंडलायुक्त- सचिव नगर विकास विभाग,
डा. रोशन जैकब- सचिव व निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म- वर्तमान पद के साथ मंडलायुक्त लखनऊ का अतिरिक्त प्रभार,
राजेन्दर पेंसिया- उपाध्यक्ष आगरा विकास प्राधिकरण- विशेष सचिव नगर विकास विभाग,
अजय कुमार द्विवेदी- नगर आयुक्त लखनऊ- उपाध्यक्ष आगरा विकास प्राधिकरण,
इंद्रजीत सिंह- मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर- नगर आयुक्त लखनऊ,
अक्षय त्रिपाठी- उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण- विशेष सचिव आइटी एवं इलेक्ट्रानिक्स तथा प्रबंध निदेशक उप्र इलेक्ट्रानिक्स कार्पोरेशन,
डा. इंद्रमणि त्रिपाठी- विशेष सचिव नगर विकास विभाग- उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण,
वंदना त्रिपाठी- सचिव उप्र उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग प्रयागराज- विशेष कार्याधिकारी नोएडा,
गिरिजेश कुमार त्यागी- विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग- विशेष सचिव उच्च शिक्षा विभाग,
कुलदीप मीणा- ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गोरखपुर- मुख्य विकास अधिकारी बिजनौर,
संजय कुमार मीणा- ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हमीरपुर- मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर
इन IPS अधिकारियों का हुआ तबादला
नाम कहां थे कहां गए
प्रकाश डी एडीजी प्रतीक्षारत चेयरमैन एवं एमडी यूपी पुलिस आवास निगम
जकी अहमद एडीजी प्रतीक्षारत एडीजी पीटीसी सीतापुर
डॉ. के. एजिलरसन आईजी प्रतीक्षारत आईजी 112 मुख्यालय लखनऊ
अपर्णा कुमार एसपी प्रतीक्षारत आईजी पीएसी सेंट्रल जोन लखनऊ