Chhattisgarh Road Accident । Image Credit: File Image
फतेहपुर। UP Road Accident: उत्तरप्रदेश के फतेहपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बारातियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और नौ बाराती घायल हो गए। अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि बुधवार को कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मौहार गांव के पास 23 बारातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई।
उन्होंने बताया कि, इस हादसे में बस में सवार महिला किरन (55) और आदित्यराज (5) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अस्पताल में इलाज के दौरान युवती कुमकुम सिंह (20) ने दम तोड़ दिया। घायलों में तीन की हालत नाजुक है, जिन्हें इलाज के लिए कानपुर के हैलट अस्पताल भेजा गया है। बाकी छह लोगों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
UP Road Accident: मामले में बताया गया कि, टूरिस्ट बस बारातियों को लेकर प्रयागराज के मुड़ेरा गांव से नोएडा जा रही थी। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर हादसे की जांच आरंभ कर दी है। वहीं इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।